अवैध उत्खनन से बने तालाबनुमा गड्ढे में युवक की जल समाधि

Water mausoleum of a young man in an illegal excavation pit
अवैध उत्खनन से बने तालाबनुमा गड्ढे में युवक की जल समाधि
अवैध उत्खनन से बने तालाबनुमा गड्ढे में युवक की जल समाधि

डिजिटल डेस्क सिवनी । ब्राडगेज पर काम कर रहे एक ठेकेदार द्वारा सड़क के किनारे अवैध मुरम निकालने खोदे गए गड्ढे ने एक युवक की जान ले ली । बताया गया है किे  जिले के केवलारी विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम देवकरणटोला के समीप डोब जाने वाले मार्ग पर अवैध उत्खनन के दौरान खोदे गये गड्ढे में गिर जाने से युवक की जल समाधि बन गई है।
सड़क किनारे है गड्ढ़ा
 पुलिस से मिली जानकारी अनुसार केवलारी थाना क्षेत्र में आने वाले डोब मार्ग के किनारे बने गड्ढे में बीती रात्रि एक युवक का शव देखा गया ।  शव की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त रमेश पिता मेरसिंह उइके 39 वर्ष  निवासी घोसीटोला के रूप में की गई। स्थानीयजनों की माने तो उक्त गड्ढा ब्राडगेज निर्माण ठेकेदार द्वारा मुरम का उत्खनन करने के दौरान बना दिया गया है और यह गड्ढा सड़क से लगा हुआ है । जहां पर सुरक्षा का किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं किया गया है न ही सूचना पटल ही लगाया गया है। मुख्य मार्ग से लगे लगभग 40 से 50 फिट गहरे गड्ढे में गिरने से युवक की मृत्यु हो गई। केवलारी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पंचनामा बना पीएम कराकर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
 

Created On :   22 Oct 2019 1:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story