हमें कश्मीर के लोगों की चिंता, गलत सूचनाएं कर रहीं गुमराहः आर्मी चीफ बिपिन रावत

We believe in human rights misinformation making Valley youths pick up arms, says Army Chief Bipin Rawat
हमें कश्मीर के लोगों की चिंता, गलत सूचनाएं कर रहीं गुमराहः आर्मी चीफ बिपिन रावत
हमें कश्मीर के लोगों की चिंता, गलत सूचनाएं कर रहीं गुमराहः आर्मी चीफ बिपिन रावत

डुंडीगल (तेलंगाना). दक्षिण के कुछ हिस्से में गड़बड़ी है. वहां जल्द स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. सेना प्रमुख बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात पर कहा है कि हमें कश्मीर के लोगों की चिंता है. गलत सूचनाएं उन्हें गुमराह कर रही हैं. सेना प्रमुख को तेलंगाना में एयर फोर्स अकेडमी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वो मीडिया से बातचीत कर रहे थे. 

उन्होंने कहा कि हमें लोगों की जिंदगी की परवाह है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मानवाधिकार का उल्लंघन न हो. जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच कुछ गलत सूचनाएं फैली जा रही हैं और कुछ युवा पीढ़ियों को अपने पाले में लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्से में हालात ज्यादा खराब है, लेकिन इस पर कंट्रोल करने के लिए हमें ट्रेनिंग दी जाती है. जल्द ही सब कुछ काबू में कर लिया जाएगा. हम ऐसे परिस्थितियों को संभालने के लिए तैयार हैं.

Created On :   17 Jun 2017 8:54 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story