we will kill the people who fight in election: Hizbul commander
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर में 1 से 5 अक्टूबर के बीच हैं नगरपालिका चुनाव
  • पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस चुनाव का बहिष्कार कर रही हैं
  • राज्य में 8 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच पंचायत चुनाव होंगे

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में नगरपालिका चुनाव 1 से 5 अक्टूबर के बीच होने वाले हैं, जबकि पंचायत चुनाव 8 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच होंगे। इस चुनाव में अलगाववादियों ने राजनैतिक दलों से चुनाव का बहिष्कार करने को कहा है। हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज नायकू ने धमकी दी है कि नामांकन भरते समय प्रत्याशी अपना कफन साथ लेकर जाएं। नायकू ने कहा है कि चुनाव में भाग लेने वालों पर एसिड अटैक किया जाएगा। 

बता दें कि राज्य के दो प्रमुख राजनैतिक दल पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। नेशनल कांफ्रेंस ने बयान जारी किया है कि जब तक 35A पर केंद्र स्थिति स्पष्ट नहीं कर देता, वो राज्य में होने वाले हर चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इसके बाद चुनाव का बहिष्कार करते हुए पीडीपी ने कहा था कि सरकार को पहले लोगों में विश्वास पैदा करना होगा। इसके बाद ही किसी चुनाव में भाग लेने के बारे में सोचा जाएगा।

Created On :   12 Sep 2018 10:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story