कहीं कम तो कहीं सामान्य है वर्षा का स्तर

weather forecast, monsoon, satna, jabalpur, rain
कहीं कम तो कहीं सामान्य है वर्षा का स्तर
कहीं कम तो कहीं सामान्य है वर्षा का स्तर

दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क, भोपाल। शुरुआती दिनों में ही कई जिलों में बारिश का असर देखने मिलने लगा है, लेकिन कुछ ऐसे भी स्थान हैं जहां लोग बारिश के लिए परेशान हैं। वल्लभ भवन भोपाल में स्थित कार्यालय राहत आयुक्त द्वारा 1 जून से 27 जून तक प्रदेश में हुई वर्षा के हिसाब से जिलों का वर्गीकरण जारी किया गया, जिसके अनुसार 14 जिले यथा सतना, रीवा, नरसिंहपुर, सागर, झाबुआ, खरगौन, बुरहानपुर, उज्जैन, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भोपाल, रायसेन तथा राजगढ़ सामान्य वर्षा वाले जिले यानी जहां 19 प्रतिशत वर्षा हुई है। वहीं कम वर्षा वाले जिले जिनमें माइनस बीस प्रतिशत से माइनस 59 प्रतिशत तक वर्षा के आंकड़े हैं, कुल 16 बताये जिनमें जबलपुर, कटनी, छिन्दवाड़ा, सिवनी, मंडला, दमोह, छतरपुर, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, भिण्ड, शिवपुरी, होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल शामिल हैं।  

इसी प्रकार छह अल्प वर्षा वाले जिले बताये गये हैं जिनमें बालाघाट, डिण्डौरी, पन्ना, सिंगरौली, आगर मालवा तथा श्योपुर शामिल हैं तथा इनमें माइनस 60 प्रतिशत व उससे अधिक वर्षा आंकी गई है सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले 15 हैं जिनमें टीकमगढ़, इंदौर, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खण्डवा, मंदसौर, नीमूच, रतलाम, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, सीहोर तथा विदिशा शामिल हैं । इनमें सामान्य से बीस प्रतिशत अधिक वर्षा होना आंका गया है।

Created On :   28 Jun 2017 10:59 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story