प. बंगाल पंचायत चुनाव : 73% रहा मतदान, हिंसक झड़पों में 12 लोगों की मौत

West Bengal Panchayat election in tough arrangements of security
प. बंगाल पंचायत चुनाव : 73% रहा मतदान, हिंसक झड़पों में 12 लोगों की मौत
प. बंगाल पंचायत चुनाव : 73% रहा मतदान, हिंसक झड़पों में 12 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहु-प्रतीक्षित पंचायत चुनावों के लिए सोमवार को मतदान किया गया। राज्य में 73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग के दौरान राज्य के कई इलाकों से हिंसक झड़पें भी हुई। इन हिंसक झड़पों में 12 लोगों की मौत हो गई। चुनाव के दौरान हुई इन हिंसक घटनाओं पर केन्द्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब की है। मतगणना 17 मई को होगी। राजनीतिक दल इस चुनाव को लोकसभा चुनावों से पहले अपनी ताकत के परीक्षण के तौर पर ले रहे हैं।

LIVE UPDATE :

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में  73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा से मौतों पर केन्द्र सरकार ने ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मंगवाई है।

पश्चिम बंगाल में विभिन्न जिलों में चुनावी हिंसा के दौरान 12 लोगों की मौत हो गई है।

दोपहर 3 बजे तक पंचायत चुनावों में 56% मतदान दर्ज किया गया है।

बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पंचायत चुनाव में हिंसा के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

 

 

कोलकाता में चुनाव आयोग के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, अब तक 7 लोगों की मौत 

 

 

दुर्गापुर में बीजेपी और सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा हो गई है।

 

 

पंचायत चुनाव में बिरपारा बूथ कैपचरिंग के दौरान खबर कवर करते पांच पत्रकार भी घायल, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप

 


दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में टीएमसी कार्यकर्ता आरिफ गाजी की गोली मारकर हत्या

 

 

मुर्शिदाबाद में टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़े, तालाब में फेंके गए बैलेट पेपर, रोक दी गई वोटिंग प्रक्रिया

 

 

TMC कार्यकर्ताओं ने भानगर में किया रोड जाम, बूथ कैप्चरिंग का आरोप

 

परिवहन मंत्री सुभेंदु अधिकारी ने हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया, कहा-टीएमसी बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज करेगी।

बीजेपी सपोर्टर पर बिलकांदा में चाकू से हमला,TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप। 

 

 

मिदनापुर में पोलिंग बूथ में घुसे नकाबपोश बंदूकधारी, वोटरों को धमकाने की कोशिश

मंत्री रबींद्रनाथ घोष ने बीजेपी कार्यकर्ता को मारा थप्पड़

 भांगर में हिंसा की खबर, मीडिया के वाहन में तोड़फोड़, मीडिया के क्षेत्र में प्रवेश पर रोक

 कथित टीएमसी कार्यकर्ताओं का वोटरों को पोलिंग बूथ में जाने से रोकने का वीडियो सामने आया

 कूच बिहार में दो गुटों में हिंसा, 20 लोग घायल,  MJN अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल

 

 

 

 

 

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

चुनाव आयोग ने यहां मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। इसके लिए असम, ओडिशा, सिक्किम और आंध्र प्रदेश से लगभग डेढ़ हजार सुरक्षाकर्मी बुलाए गए थे। इसके अलावा राज्य पुलिस के 46 हजार, कोलकाता पुलिस के 12 हजार और विभिन्न विभागों के दो हजार जवानों को भी मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया था। मतदान से पहले सुरक्षा बलों ने रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में रूट मार्च भी किया था।

चुनाव आयोग के अनुसार 3,358 ग्राम पंचायतों की 48,650 में से 16,814 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं 31 पंचायत समितियों की 9,217 में से 3,059 सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया है। इसी तरह 20 जिला परिषदों की 825 में से 203 सीटों पर मुकाबला निर्विरोध रहा है।

आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला

बता दें कि पंचायत चुनाव होने से पहले पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में हिंसाएं हुई थी। नामांकन भरने गए नेताओं पर हमले भी हुए थे। चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान हुई हिंसा को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वाममोर्चा के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए थे।

Created On :   14 May 2018 3:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story