WI VS ENG T-20: वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार, बनाया फॉर्मेट का दूसरा न्यूनतम स्कोर

West indies Score 2nd Lowest Score of T-20 format
WI VS ENG T-20: वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार, बनाया फॉर्मेट का दूसरा न्यूनतम स्कोर
WI VS ENG T-20: वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार, बनाया फॉर्मेट का दूसरा न्यूनतम स्कोर

डिजिटल डेस्क, सैंट किट्स (वेस्टइंडीज)। इंग्लैंड ने सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 137 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 182 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 11.5 ओवर में 45 रन पर ही ऑल आउट कर दिया। यह वेस्टइंडीज का टी-20 में सबसे कम और ओवरऑल टी-20 का दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इसके पहले उसका न्यूनतम स्कोर 60 रन था, जो टीम ने 2018 में पाक के खिलाफ बनाए थे। टी-20 में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड नीरदलैंड (39) के नाम है। इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

इंग्लैंड के लिए सैम बिलिंग्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 47 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 87 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जोए रूट ने भी अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 40 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेली। डेविड विली ने 13 और जोनी बेरिस्टो ने 12 रन का योगदान दिया। इनके अलावा इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। वेस्टइंडीज के लिए फेबियन एलने ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। शेल्डन कॉटरेल, कार्लोस ब्रैथवेट और ओबेड मैकॉय ने 1-1 विकेट लिए।

इंग्लैंड से मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके सलामी बल्लेबाज क्रीज गेल 5 और शाई होप 7 रन बनाकर आउट हुए। शिमरोन हेट्मेयर और कार्लोस ब्रेथवेट ने 10-10 रन बनाए। इनके अलावा वेस्टइंडीज का अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 11.5 ओर में 45 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उन्होंन अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। डेविड विली, लियाम प्लंकेट और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए। 

Created On :   10 March 2019 5:15 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story