फेंक न्यूज पर लगाम लगाने WhatsApp जल्द लाएगा ये फीचर्स

WhatsApp soon to stop fake content will bring these two features
फेंक न्यूज पर लगाम लगाने WhatsApp जल्द लाएगा ये फीचर्स
फेंक न्यूज पर लगाम लगाने WhatsApp जल्द लाएगा ये फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी Facebook के मालिकाना हक वाला WhatsApp फेक न्यूज से बचाने जल्द ही नया फीचर्स लाएगा। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद आप जान पाएंगे कि फॉरवर्ड किया गया मेसेज, अब तक कितनी बार फॉरवर्ड किया जा चुका है। बता दें कि फेंक न्यूज पर लगाम लगाने इससे पहले व्हाट्सएप ने ‘फॉरवर्ड टैग’ लॉन्च किया था, जिससे यूजर्स को मालूम चलता था कि उन्हें भेजा गया मैसेज फॉरवर्ड किया हुआ ​है।

Forwarding Info
Whatsapp के लेटेस्ट वर्जन और अपडेट पर नजर रखने वाले WABetaInfo के अनुसार, इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप जल्द ही अपने दो नए फीचर Forwarding Info और Frequently Forwarded रोल आउट करने वाला है। इनमें से पहला, यानी Forwarding Info के जरिए उपयोगकर्ता जान पाएंगे कि कोई मेसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया जा चुका है। हालांकि, यह जानकारी आपको तभी पता चलेगी, जब आप खुद इसे किसी को फॉरवर्ड करेंगे। इसके बाद यूजर्स को मैसेज के इन्फो में जाकर ये जानकारी मिलेगी कि मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया जा चुका है।

Frequently Forwarded
वहीं Frequently Forwarded फीचर एक टैग होगा, जो उस मेसेज के साथ दिखाई देगा, जिसे 4 बार से ज्यादा फॉरवर्ड किया जा चुका होगा। इस टैग के साथ आने वाले मैसेज के लिए पहला वाला फीचर Forwarding Info नहीं होगा क्योंकि Frequently Forwarded के साथ आने वाले मैसेज पहले ही चार या चार से ज्यादा बार फॉरवर्डेड किया जा चुका है। इससे साफ है कि अगर कोई मेसेज Frequently Forwarded टैग के साथ आया है तो इसका मतलब है कि वह कम से कम 4 बार पहले ही फॉरवर्ड किया जा चुका है।

Created On :   23 March 2019 9:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story