रिश्ते में जब बढ़ने लगे तनाव और आ जाएं दूरियां, तो जरूर करें ये तीन काम

When the stress increases in the relationship, then do 3 things
रिश्ते में जब बढ़ने लगे तनाव और आ जाएं दूरियां, तो जरूर करें ये तीन काम
रिश्ते में जब बढ़ने लगे तनाव और आ जाएं दूरियां, तो जरूर करें ये तीन काम

डिजिटल डेस्क । जब हम एक एक रिश्ते में होते है तो कई तरह के दौर से गुजरते हैं। खुशी, गम  और जलन, हर चीज का एहसास होता है। जैसे लाइफ में हर इमोशन जरूरी होता है ठीक वैसे ही एक रिश्ते में भी हर तरह की फीलिंग्स का होना भी जरूरी है, लेकिन किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती। अगर आप एक ऐसे रिश्ते में हैं जिसमें आपके हिस्से में सिर्फ आंसू हैं या आप रिश्ते में तनाव महसूस करते हैं तो ऐसे रिलेशन में ज्यादा दिन तक रहना बेवकूफी ही होता है। ये सत्य है कि प्रेम में होने से खूबसूरत कोई और एहसास नहीं होता है, लेकिन अगर रिश्ते से आपको खुशी नहीं मिल रही हो तो जीवन का रस खत्म सा हो जाता है। कई बार होता है कि हमें पार्टनर की कुछ बातें इतनी बुरी लगती हैं कि हम सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। जीवन बिताने के सपने को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं। अगर आप भी अपने रिश्ते में ऐसा सोचने लगे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे में आपको क्या करना चाहिए।

 

Created On :   4 Jun 2018 4:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story