जब करवा चौथ के व्रत में सताने लगे प्यास तो अपनाएं ये टिप्स

जब करवा चौथ के व्रत में सताने लगे प्यास तो अपनाएं ये टिप्स

डिजिटल डेस्क । करवा चौथ एक ऐसा व्रत है जो हर महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है। कुछ महिलाएं फ्रूट्स, चाय-कॉफी पर तो कुछ सिर्फ पानी पी कर ये व्रत रखती है, लेकिन इस दिन निर्जला व्रत रखने का खासा महत्व होता है। इसलिए करवा चौथ का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है क्योंकि इसमें खाने के अलावा पानी की एक बूंद पीने की भी मनाही होती है। कई महिलाओं को चिंता रहती हैं कि वो करवाचौथ जैसा मुश्किल व्रत रख पाएंगी या नहीं। केवल नवविवाहिताओं को ही नहीं बल्कि कई वर्षों से व्रत रखती आ रहीं महिलाओं के मन में करवाचौथ को लेकर थोड़ा सा डर जरूर रहता है। अगर आपका भी ये पहला व्रत है और आपको भी ये चिंता है कि आप निर्जला व्रत कैसे रख पाएंगी तो जान लीजिए कुछ आसान टिप्स.....

 

Created On :   27 Oct 2018 5:12 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story