Whatsapp पर कौन चेक कर रहा है आपकी प्रोफाइल, ऐसे करें पता

who is checking your whatsapp profile so here is a trick for that
Whatsapp पर कौन चेक कर रहा है आपकी प्रोफाइल, ऐसे करें पता
Whatsapp पर कौन चेक कर रहा है आपकी प्रोफाइल, ऐसे करें पता

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आजकल Whatsapp का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। इंस्टैंट मैसेजिंग एप Whatsapp में कई तरह के फीचर हैं, लेकिन इसमें एक फीचर नहीं है और वो ये कि यूजर को पता नहीं चलता कि उसकी प्रोफाइल कौन चैक कर रहा है। हर कोई इस बात को जानना चाहता है कि उसकी प्रोफाइल को कौन चैक कर रहा है? लेकिन अब हम आपको एक ऐसी trick बताने जा रहे हैं, जिसको आजमाकर आप पता लगा सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल को कौन चैक कर रहा है। इसके लिए बस आपको Whats tracker एप इंस्टॉल करनी होगी। ये एप गूगल प्ले स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते हैं। ये एप प्रो और पेड वर्जन में अवेलेबल है। इस एप के प्रो वर्जन में 7 दिन पहले किसने आपकी प्रोफाइल देखी है, वो बताता है, जबकि पेड वर्जन में आपको रियल टाइम में कौन आपकी प्रोफाइल देख रहा है, इसका पता चल जाता है। आइए जानते हैं, कैसे करती है ये काम? 

1. सबसे पहले आपको अपने फोन में whats tracker एप डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद इसे आपको इसके लिए अपना नाम, कंट्री, whatsapp नबंर और जेंडर की जानकारी देनी होगी। 

2. अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन देने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको 3 कैटेगरी contacts, visited और visitor दिखाई देगी। 

3. इसमें visited कैटेगरी में जाने पर आपने जिन लोगों की प्रोफाइल को देखा होगा, उनकी लिस्ट आ जाएगी। इसके अलावा visitor कैटेगरी में जाने पर जिन लोगों ने आपकी प्रोफाइल को visit किया होगा उनकी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। 

4. इस एप की मदद से आप facebook, whatsapp, gmail पर भी मैसेज भेज सकते हैं। 

Created On :   26 Aug 2017 6:24 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story