फिर विवादों में साध्वी प्राची कहा, एक बेटी के बदले ले आओ 1 हजार बेटियां

who took your one daughter you kidnapped 1000, says Hindu political activist sadhvi prachi
फिर विवादों में साध्वी प्राची कहा, एक बेटी के बदले ले आओ 1 हजार बेटियां
फिर विवादों में साध्वी प्राची कहा, एक बेटी के बदले ले आओ 1 हजार बेटियां

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. अपने बयानों से अक्सर विवादों में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में छा गई हैं. इस बार साध्वी प्राची ने बदायूं में विवादित बयान देते हुए कहा कि जो अपकी बेटी ले जाए उनकी 1000 बेटी लेकर आओ. उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारे में आलोचनाएं होनी शुरू हो गई है, जबकि बीजेपी की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया.

इसके साथ साध्वी ने कहा कि योगी सरकार बनते ही कुछ लोगों ने हिंदूवादी संगठनों को बदनाम करना शुरू कर दिया है. जालीदार टोपी वाले लोग अब भगवा गमछे डालकर माहौल खराब कर हिंदू संगठनों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसका हमारी सरकार मुहंतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि किसानों की जमीन वाड्रा को दे दी गई तब कांग्रेस ने कुछ नहीं बोला. पंजाब सहित कई प्रान्तों में किसान क्यों प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं.

Created On :   12 Jun 2017 5:44 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story