मलिक ने मुख्यमंत्री के दावे पर किया पलटवार, बारामती जीतने कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार

Whose BJP candidate will won the Baramati election - Nawab Malik
मलिक ने मुख्यमंत्री के दावे पर किया पलटवार, बारामती जीतने कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार
मलिक ने मुख्यमंत्री के दावे पर किया पलटवार, बारामती जीतने कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा इस बार बारामती लोकसभा सीट जीतने के दावे पर राकांपा ने पलटवार किया है। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि बारामती से अमित शाह, नरेंद्र मोदी और फडणवीस में से कौन चुनाव लड़ेगा। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की परंपरागत सीट से फिलहाल उनकी बेटी सुप्रिया सुले सांसद है। मलिक ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष शाह व मुख्यमंत्री फडणवीस महाराष्ट्र की 48 में से बारामती सहित 43 सीटे जीतने का दावा कर रहे हैं। गनीमत है कि शाह ने 48 में से 50 सीटे जीतने का दावा नहीं किया। राकांपा प्रवक्ता ने कहा कि बारामती जीतने का दावा करने वाली भाजपा ‌अपने उम्मीदवार का नाम तो घोषित करे। विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि बारामती जीतने का सपना देखने वाली भाजपा इस बार अपनी अन्य सीटे भी नहीं बचा सकेगी। 

2014 में घटा था राकांपा की जीत का अंतर 

गौरतलब है कि पुणे जिले में स्थित बारामती सीट से शरद पवार 1984 में पहली बार सांसद चुने गए थे। तब से वे इस सीट से 6 बार सांसद चुने जा चुके हैं। एक बार उनके भतीजे अजित पवार और दो बार से बेटी सुप्रिया सुले इस सीट से सांसद है। 2014 के लोकसभा चुनाव में सुले भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे महादेव जानकर को 69 हजार 719 वोटों के अंतर से हराया था। हालांकि 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से सुले की जीत का अंतर 3 लाख 36 हजार था।  
 

Created On :   9 Feb 2019 1:55 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story