इमरान के सऊदी दौरे के बाद कश्मीर पर अहम कदम उठाएंगे : कुरैशी

Will take important steps on Kashmir after Imrans Saudi visit: Qureshi
इमरान के सऊदी दौरे के बाद कश्मीर पर अहम कदम उठाएंगे : कुरैशी
इमरान के सऊदी दौरे के बाद कश्मीर पर अहम कदम उठाएंगे : कुरैशी

लाहौर, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ 19 सितम्बर को सऊदी अरब के दौरे पर जा रहे हैं। वहां होने वाली वार्ताओं के बाद कश्मीर मामले में कई अहम कदम उठाए जाएंगे।

कुरैशी ने लाहौर में एक कार्यक्रम में यह बात कही लेकिन इस ओर इशारा नहीं किया कि यह कदम क्या होंगे।

उन्होंने कहा, मतभेदों के बावजूद कश्मीर मामले में पाकिस्तानी कौम एकजुट है। इस पर संसद का सत्र बुलाया गया जिसमें तय हुआ कि इस मसले को विश्व स्तर पर उठाया जाए। कश्मीर की तरफ से दुनिया का ध्यान हट चुका था और इससे भारत को बहुत फायदा हुआ था लेकिन पांच अगस्त के भारत सरकार के फैसले (कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त करना) से स्थिति बदल गई और सुरक्षा परिषद में 54 साल बाद कश्मीर पर बहस हुई।

उन्होंने दावा किया कि अब पूरी दुनिया में कश्मीर मुद्दा उठाया जा रहा है। यूरोपीय संघ की संसद पहली बार इस पर चर्चा कर रही है।

Created On :   17 Sep 2019 2:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story