WI VS ENG 1st ODI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, बने कई रिकॉर्ड

Windies vs England: England record chase to beat west indies by 6 Wickets in first ODI
WI VS ENG 1st ODI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, बने कई रिकॉर्ड
WI VS ENG 1st ODI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, बने कई रिकॉर्ड
हाईलाइट
  • इंग्लैंड टीम का यह वनडे क्रिकेट में अब तक का हाईएस्ट सक्सेसफुल रन चेज भी है
  • इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में तीसरा हाईएस्ट सक्सेसफुल रन चेज किया
  • इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया
  • पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे
  • क्रीस गेल ने जड़ा 24वां शतक
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया

डिजिटल डेस्क, बारबाडोस। इंग्लैंड ने बुधवार को ब्रिज टाउन में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने मैच जीतने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया। मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के दिए 361 रन के टारगेट को चेज किया, जो की वनडे क्रिकेट में तीसरा हाईएस्ट सक्सेसफुल रन चेज है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2006 में 434 और 2016 में 371 रन के लक्ष्या को चेज किया था। इंग्लैंड टीम का यह वनडे क्रिकेट में अब तक का हाईएस्ट सक्सेसफुल रन चेज भी है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 349 रन का टारगेट चेज किया था। इस मैच में दोनों टीमों के मिलाकर कुल 724 रन बने, जो की वनडे मैच में 9वां सबसे बड़ा टोटल है। इंग्लैंड के जेसन रॉय को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 360 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 361 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज के दिए इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 48.4 ओवर में 4 विकेट पर 364 रन बनाकर हासिल कर लिया। 

इससे पहले वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज क्रीस गेल ने बनाए। उन्होंने 129 गेंदों में 3 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 135 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 24वां शतक है। इस पारी के बदौलत उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट+वनडे+टी-20 इंटरनेशनल) में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया। गेल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब 488 छक्के (444 मैच) हो गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के 476 छक्के (524 मैच) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने अफरीदी से 80 मुकाबले कम खेले। गेल ने अब तक वनडे में 287, टी-20 इंटरनेशनल में 103, और टेस्ट में 98 छक्के लगाए हैं।   

गेल के अलावा शाई होप ने 64, डेरेन ब्रावो ने 40, जॉन कैंपबेल ने 30, एश्ले नर्स ने 25, शिमरोन हेटमेयर ने 20 और कप्तान जेसन होलडर ने 16 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज ने अपनी इस पारी में कुल 23 छक्के जड़े और न्यूजीलैंड के एक पारी में सबसे ज्यादा 22 छक्के के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। न्यूजीलैंड टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 2014 में यह रिकॉर्ड बनाया था। वहीं इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और आदिल रशीद ने 3-3 विकेट झटके। क्रिस वोक्स को 2 सफलता हासिल हुई।

वहीं इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने बनाए। उन्होंने 85 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 123 रन की शतकीय पारी खेली। यह उनका वनडे करियर का 7वां शतक है। रॉय के अलावा जो रूट ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 97 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 102 रन बनाए। कप्तान ऑइन मॉर्गन ने 65 और जॉनी बेयरस्टो ने 34 रन का योगदान दिया। बेन स्टोक्स 20 और जोस बटलर 4 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने 2 विकेट झटके। देवेंद्र बिशू और ओशाने थॉमस को 1-1 विकेट मिला। 

Created On :   21 Feb 2019 7:05 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story