अनुभव व ज्ञान से बड़ी उद्यमी बन सकती हैं महिलाएं - गडकरी

Women can become big entrepreneurs with experience and knowledge : Gadkari
अनुभव व ज्ञान से बड़ी उद्यमी बन सकती हैं महिलाएं - गडकरी
अनुभव व ज्ञान से बड़ी उद्यमी बन सकती हैं महिलाएं - गडकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महिलाओं में अनोखी क्षमता है। महिलाओं द्वारा गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद बनाने के लिए प्रशिक्षण देने की आवश्कयता है। सक्षमीकरण अनुभव से मिलता है। अनुभव के ज्ञान से करोड़ों रुपए कमाया जा सकता है। यह बात केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कही। वे मनपा के महिला बाल विकास समिति द्वारा आयोजित रेशमबाग में महिला उद्योजिका सम्मेलन में बोल रहे थे।

उत्पादों के मार्केटिंग की जरूरत
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि महिलाओं को अपने उत्पाद की मार्केटिंग करने की आवश्यकता है। उन्होंने शहर के कुछ प्रतिष्ठानों का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसा सिर्फ इसलिए होता है, क्योंकि उनकी गुणवत्ता अच्छी है। महिलाओं को घर पर प्लास्टिक को जमा करना चाहिए। इस प्लास्टिक को 10 की अपेक्षा 15 रुपए किलोग्राम महिला बचत गट खरीदें और उसे अपना मुनाफा निकालकर उसे 25 रुपए प्रति किलोग्राम में बेचें। मैंने परिपत्रक जारी किया है कि डामर की सड़कों में 10 फीसदी प्लास्टिक को मिलाया जाए। डामर प्लास्टिक से महंगा होता है। इन सबके बीच गुणवत्ता को बनाए रखना होगा। 

इंदिरा गांधी की तारीफ भी की
श्री गडकरी ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण और प्रोत्साहन मिलने का मैं पक्षधर हूं, लेकिन हमें याद रखना होगा कि गुणवत्ता को कोई नहीं रोक सकता है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आदि को किसी आरक्षण की वजह से वह स्थान नहीं मिला, बल्कि उनकी गुणवत्ता ने उन्हेें वहां तक पहुंचाया है। इस अवसर पर महापौर जिचकार व सभापति पाटिल ने मनोगत व्यक्त किया। 

इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर नंदा जिचकार ने की। मंच पर प्रमुख रूप से विधायक सुधाकर कोहले, कृष्णा खोपडे, विकास कुंभारे, मनपा सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी, स्थायी समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा,  महिला व बाल विकास समिति सभापति प्रगति पाटील, मनपा उपनेता वर्षा ठाकरे, नगरसेवक नागेश सहारे, सुनील अग्रवाल, रूपाली ठाकुर, रीता मुले, विशाखा बांते, विशाखा मोहोड, दिव्या धुरडे, सरिता कावरे, खान नसीम बानो, जिशान मुमताज अंसारी, रश्मि धुर्वे, वैशाली नारनवरे, आइशा उईके, वंदना भगत, उपायुक्त डॉ. रंजना लाडे, हनुमान नगर जोन सहायक आयुक्त राजू भिवगडे उपस्थित थे।

Created On :   7 Jan 2019 8:52 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story