बिड़ला के सीमेंट प्लांट में 40 फिट ऊंचे टावर से गिरे मजदूर की मौत

Worker died due to falling from cement plant of Birla
बिड़ला के सीमेंट प्लांट में 40 फिट ऊंचे टावर से गिरे मजदूर की मौत
बिड़ला के सीमेंट प्लांट में 40 फिट ऊंचे टावर से गिरे मजदूर की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र में बिड़ला सीमेंट परिसर में स्थित लगभग 40 फिट ऊंचे ईएसपी प्लांट से नीचे गिरने के कारण 25 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक राघवेन्द्र सिंह सीधी जिले के रामपुर नैकिन का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि काम के दौरान सेफ्टी बेल्ट टूटने के कारण गिरते ही राघवेन्द्र सिंह की मौत हो गई। श्रमिकों की सुरक्षा में भारी लापरवाही से मौत पर प्लांट में कार्यरत मजदूर लामबंद हो गए और हंगामा शुरु हो गया। आरोप हैं कि बात बिगड़ते देख सीमेंट फैक्ट्री की डिस्पेंसरी में मौजूद एम्बुलेंस से प्रबंधन ने राघवेन्द्र के शव को चुपचाप जिला अस्पताल भेज दिया।
 मरचुरी में छोड़ कर चले गए लाश
बताया गया है ये हादसा मंगलवार को तकरीबन सवा 4 बजे हुआ। सुपरवाइजर कमल सिंह और 2 अन्य मजदूर  बिड़ला फैक्ट्री की एम्बुलेंस से हादसे के शिकार युवा श्रमिक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डयूटी डाक्टर अतीक खान ने देखते ही श्रमिक को मृत घोषित कर दिया। आरोप हैं कि मृतक के परिजनों को सूचना दिए बगैर ही शव को चुपचाप जिला अस्पताल की ही मरचुरी में रखवा कर सुपरवाइजर समेत दो अन्य मजदूर चले गए। मृतक राघवेन्द्र सिंह के परिजनों तक बात किसी और माध्यम से रात में पहुंची। बताया गया है कि 3 जनवरी को पीएम कराया जाएगा। इस संबंध में बिड़ला सीमेंट के वाइस पे्रसीडेंट दुहून से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। कोलगवां पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिड़ला के सीमेंट प्लांट में 40 फिट ऊंचे टावर से गिरने की घटना से मजदूर की मौत हुई काम के दौरान सेफ्टी बेल्ट टूटने को सुरक्षा में घोर लापरवाही मानते हुए  श्रमिक  काफी विफरे हुए हैं ।मृतक के परिजनों को सूचना दिए बगैर ही शव को चुपचाप जिला अस्पताल की ही मरचुरी में रखवा कर चले गए।

 

Created On :   3 Jan 2018 7:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story