DAVIS CUP 2019: नडाल की कप्तानी में स्पेन ने छठी बार जीता टूर्नामेंट का खिताब

World no-1 Rafael Nadal leads Spain to sixth Davis Cup title
DAVIS CUP 2019: नडाल की कप्तानी में स्पेन ने छठी बार जीता टूर्नामेंट का खिताब
DAVIS CUP 2019: नडाल की कप्तानी में स्पेन ने छठी बार जीता टूर्नामेंट का खिताब

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने सीजन का अंत अपने देश स्पेन को छठा डेविस कप खिताब दिलाकर किया है। स्पेन ने डेविस कप के फाइनल में कनाडा को 2-0 से मात देकर यह खिताब जीता। नडाल ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को काजा मैजिका स्टेडियम में खेले गए मैच में 6-3, 7-6(7) से मात दे स्पेन की जीत पक्की की। इससे पहले, वर्ल्ड नंबर-9 रॉबटरे बाउतिस्ता अगुट ने फेल्क्सि अगुएर अलियासिमे को 7-6(3), 6-3 से हराकर स्पेन की जीत का रास्ता खोल दिया था।

नडाल ने कहा, यह शानदार सप्ताह रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मैं इससे ज्यादा खुश कभी नहीं हो सकता। इस स्टेडियम में इस तरह से अंत करना न भुलाने वाली चीज है। यह भीड़ मजाक नहीं है, हम इन्हें भरपूर तरीके से शुक्रिया भी नहीं कह सकते। हमने कड़ी मेहनत की। इससे पहले स्पेन ने 2012 में डेविस कप के फाइनल में कदम रखा था। तब चेकगणराज्य ने स्पेन को जीतने नहीं दिया था। वहीं कनाडा अपने पहले खिताब की तलाश में थी।

Created On :   25 Nov 2019 6:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story