टीम डिजिटल,अस्ताना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए वैश्विक सहयोग की अपील की. साथ ही मोदी ने आतंकवाद को मानव अधिकारों के लिए सबसे खराब बताया है. पीएम मोदी ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की उपस्थिति में आतंकवाद से मिलकर लड़ने का आह्वान किया है.
साथ ही उन्होंने कहा, 'आतंकवाद मानव अधिकारों और मानव मूल्यों पर सबसे बड़े उल्लंघनकारियों में से एक है. जब तक आतंकियों को पनाह, ट्रेनिंग, फंडिंग और आतंक के लिए प्रेरित करने पर लगाम नहीं लगाई जाती, इसका समाधान मिलना असंभव है.' उन्होंने आगे कहा कि सभी देशों से हमारे एतिहासिक संबंध हैं और मैं सभी को सदस्यता के लिए समर्थन देने पर धन्यवाद कहता हूं.