WORLD TOUR FINALS 2018: समीर ने टॉमी को हराकर नॉकआउट की उम्मीद बरकरार रखी

World Tour Finals 2018: Sameer Verma Beats Tommy Sugiarto, Keeps Knockouts Hope Alive
WORLD TOUR FINALS 2018: समीर ने टॉमी को हराकर नॉकआउट की उम्मीद बरकरार रखी
WORLD TOUR FINALS 2018: समीर ने टॉमी को हराकर नॉकआउट की उम्मीद बरकरार रखी
हाईलाइट
  • समीर का अगला मुकाबला शुक्रवार को थाईलैंड के केंटाफोन वांगचारोन से होगा

डिजिटल डेस्क, ग्वांगझू (चीन)। BWF वर्ल्ड टूर के फाइनल्स में भारत के समीर वर्मा ने गुरुवार को इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को हराकर टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में अपनी जगह बनाने की उम्मीदों को कायम रखा है। वर्ल्ड नंबर-14 समीर ने ग्रुप बी के अपने दूसरे मैच में वर्ल्ड नंबर-10 सुगियार्तो को 21-16, 21-7 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 40 मिनट तक चला। इससे पहले भारत के समीर वर्मा अपने ग्रुप का पहला मुकाबला हार गए थे। उन्हें बुधवार को वर्ल्ड नंबर-1 जापान के केंतो मोमोता ने 21-18, 21-6 से हराया था। अब समीर का अगला मुकाबला शुक्रवार को थाईलैंड के केंटाफोन वांगचारोन से होगा। 

समीर का टॉमी के खिलाफ इससे पहले का रिकॉर्ड 1-1 से बराबर था। अब यह रिकॉर्ड 2-1 हो गया है। समीर मैच में शुरु से टॉमी पर हावी रहे। लेकिन पहले सेट में टॉमी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। पर पहला सेट समीर 21-18 से जीतने में कामयाब रहे। दूसरे सेट में समीर ने एकतरफा प्रदर्शन किया और दूसरा सेट 21-6 से जीता। वहीं ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु महिला सिंगल्स के ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में चीनी ताइपे की विश्व में नंबर एक ताइ जु यिंग से भिड़ेंगी। प्रत्येक ग्रुप से टॉप पर रहने वाले दो खिलाड़ी सेमीफाइनल्स के लिए क्वालीफाई करेंगे। 

Created On :   13 Dec 2018 10:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story