19 सितंबर को चीनी बाजार में लाॅन्च होगा Xiaomi Mi 8 Youth

Xiaomi Mi 8 Youth will launch on 19 September in China market 
19 सितंबर को चीनी बाजार में लाॅन्च होगा Xiaomi Mi 8 Youth
19 सितंबर को चीनी बाजार में लाॅन्च होगा Xiaomi Mi 8 Youth

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi जल्द चीनी बाजार में 8 सीरीज के तहत Mi 8 Youth फोन को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर इस फोन का टीजर जारी किया है। Twilight Gold कलर डिजाइन के साथ लाॅन्च किए गए इस टीजर में हैंडसेंट का पिछला हिस्सा नजर आ रहा है। इस फोन में हॉरिजॉन्टल पोजीशन रियर डुअल कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं रियर में फ्रिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन की कीमत करीब 20,990 रुपए हो सकती है।
 

बिग डिस्प्ले के साथ डुअल रियर कैमरा
इस फोन की स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुकी है, जिसके अनुसार फोन में 6.26 इंच की फुल एचडी नॉच डिस्प्ले दी गई है। जो कि 1080x2280 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगी।फोन में हॉरिजॉन्टल पोजीशन में रियर डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
 

मिल सकता है नया प्लेटफार्म
इस फोन को नया प्लेटफाॅर्म एंड्राइड 9 पी मिल सकता है। वहीं फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 6 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज क्षमता दी जाएगी। जिसे माइक्रोएसडी की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
 

बैटर
Mi 8 Youth में लंबे समय तक चलने वाली 3350 mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
 

कलर
कंपनी द्वारा जारी केए गए टीजर को देखते हुए माना जा रहा है कि इस फोन में तीन कलर Twilight Gold, Aurora Gradient और Twilight Gold के ऑप्शन मिलेंगे। 

Created On :   13 Sep 2018 12:14 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story