इंडिया में डिस्कंटिन्यू हुआ Xiaomi Mi A1, जानें इसके पीछे की वजह

Xiaomi Mi A1 Discontinued In India, Further Proof Mi A2 Is Coming.
इंडिया में डिस्कंटिन्यू हुआ Xiaomi Mi A1, जानें इसके पीछे की वजह
इंडिया में डिस्कंटिन्यू हुआ Xiaomi Mi A1, जानें इसके पीछे की वजह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने इंडिया में एंड्राइड वन-बेस्ड स्मार्टफोन Mi A1 को डिस्कंटिन्यू कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में पेश किया गया था। यह डिवाइस चीन में लॉन्च हो चुके Mi 5X की ही रि-ब्रांडेड वर्जन था, जिसे भारत में नाम बदलकर पेश किया गया। वहीं, अब कहा जा रहा है कि कंपनी 25 अप्रैल को ऑफिशियल तौर पर Mi A2 को पेश करेगी। Mi A1 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो कि भारतीय बाजर पिछले 7 महीनों से सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं, अब 91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार इस फोन को डिस्कंटिन्यू कर दिया जाएगा। पब्लिकेशन ने नई दिल्ली में शाओमी पार्टनर को स्रोत के रूप में हवाला दिया है। जो दावा करते हैं कि Mi A1 की आपूर्ति कंपनी द्वारा रुक गई है। उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि डिवाइस के लिए अंतिम बिलिंग महीने पहले की गई थी और दिल्ली के बाहर के पार्टनर द्वारा भी जानकारी की पुष्टि हुई है।

 

Image result for mi a1

 

शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर भी स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक दिखा रहा है और इसमें लिखा है कि जो इस फोन को लेकर इंटरस्टिड हैं वह रजिस्टर करें जैसे ही फोन स्टॉक में आएगा उन्हें नोटिफाई कर दिया जाएगा। इसे देखकर लग रहा है कि कंपनी भारतीय मार्केट में एक और एंड्राइड वन स्मार्टफोन Mi A2 को पेश करने के लिए तैयार है। बता दें कि शाओमी ने चीन में 25 अप्रैल को आयोजित होने वाले इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट के दौरान Mi 6X को लॉन्च किया जाएगा, जिसे भारतीय मार्केट में A2 के नाम से पेश किया जाएगा।

Created On :   16 April 2018 5:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story