Xiaomi Redmi 6 Pro के लिए रोल आउट हुआ Android Pie अपडेट

Xiaomi Redmi 6 Pro Android Pie Beta update starts rolling out
Xiaomi Redmi 6 Pro के लिए रोल आउट हुआ Android Pie अपडेट
Xiaomi Redmi 6 Pro के लिए रोल आउट हुआ Android Pie अपडेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने पॉपुलर हैंडसेट Redmi 6 Pro के लिए Android Pie अपडेट रोल आउट किया है। फिलहाल यह अपडेट कंपनी अपने कस्टम इंटरफेस से रोल आउट कर रही है, जो शाओमी के MIUI 9.3.14.0 बीटा अपडेट का हिस्सा है। फीडबैक के बाद यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो जाएगा। बता दें कि इस फोन को सितंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था। भारत में इस फोन की कीमत 8,999 रुपए से शुरु होती है। 

स्पेसिफिकेशन
Redmi 6 Pro फोन में 5.84 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 1080 x 2280 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसमें AI फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में AI डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें प्राइमरी 12 व सेकंडरी 5 मेगापिक्सल है। वहीं सेल्फी और वीडिया रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह फोन 3/4 GB रैम के साथ 32/64 GB इंटरनल स्टोरेज ​विकल्प के साथ आता है। दोनों वेरिएंट को क्रमश: 10,999 रुपए और 12,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। 

यह फोन एंड्राइड वन 8.1 ओरियो पर काम करता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।   

Created On :   18 March 2019 4:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story