Xiaomi Redmi Y2 की कीमत में 3000 रुपए की कटौती, जानें नई कीमत

Xiaomi Redmi Y2  cut  in price of Rs. 3,000, Learn new price
Xiaomi Redmi Y2 की कीमत में 3000 रुपए की कटौती, जानें नई कीमत
Xiaomi Redmi Y2 की कीमत में 3000 रुपए की कटौती, जानें नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi ने अपने सेल्फी कैमरा फोन Redmi Y2 के दाम में जबरदस्त कटौती की है। यह कटौती कंपनी ने अपने ग्राहकों को दिए जाने वाले गिफ्ट के तहत की है। बता दें कि कंपनी ने भारत में अपने 5 साल पूरे कर दिए हैं। इस अवसर को खास बनाने Xiaomi ने ग्राहकों को 5 गिफ्ट देने का वायदा किया था। जिसके बाद सबसे पहले कंपनी ने Mi A2 और फिर Redmi Note 5 Pro के दाम में बड़ी कटौती की थी। अब कंपनी ने Y2 के दाम में 3,000 रुपए तक की कटौती की है। ग्राहक इस फोन को Mi.com, Amazon इंडिया, Mi Home और देश भर में Mi पार्टनर स्टोर्स से खरीद सकते हैं। 

कीमत
Redmi Y2 के 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए है। दाम में कटौती के बाद इस हैंडसेट को 8,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं इसके 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वाले Redmi Y2 को 10,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन की रियल कीमत 13,999 रुपए है। 

स्पेसिफिकेशन 
डिस्प्ले

Redmi Y2 में 5.99-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1440 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। 

कैमरा
इस फोन में सबसे खास इसका कैमरा माना जाता है। इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी 12 मेगापिक्सल और सेकंडरी 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में f/2.0 अपर्चर के सा​थ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो कि एलईडी फ्लैश के साथ है। यह कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पावर्ड Beautify 4.0 के साथ आता है।  

रैम/ रोम/ प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता व 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज क्षमता दी गई है। Redmi Y2 एंड्रॉइड Oreo बेस्ड MIUI 9 पर काम करता है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ एड्रिनो 506 जीपीयू दिया गया है।

कनेक्टिविटी/ बैटर
सुरक्षा के लिए इस फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट आदि दिए गए है। इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार यह एक बार चार्ज करने के बाद एक दिन का बैकअप आसानी से देती है।

 

Created On :   9 Jan 2019 10:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story