येचुरी, राजा श्रीनगर हवाईअड्डे पर हिरासत में लिए गए

Yechury, Raja detained at Srinagar airport
येचुरी, राजा श्रीनगर हवाईअड्डे पर हिरासत में लिए गए
येचुरी, राजा श्रीनगर हवाईअड्डे पर हिरासत में लिए गए
श्रीनगर, 9 अगस्त (आईएएनएस)। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी. राजा को शुक्रवार को श्रीनगर हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया गया।

वे यहां कश्मीर घाटी में अस्वस्थ माकपा विधायक एम.वाई. तारिगामी और अन्य नेताओं से मिलने पहुंचे थे।

माकपा ने ट्वीट किया, येचुरी जी को श्रीनगर हावाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें कहीं आने-जाने की इजाजत नहीं है। यह तब हुआ है, जब वह पहले से ही प्रशासन को अस्वस्थ तारिगामी और अन्य नेताओं से मिलने की सूचना दे चुके थे।

पार्टी ने आगे कहा, हम इस गैर-कानूनी हिरासत का विरोध करते हैं।

इससे पहले श्रीनगर के लिए निकलने से पूर्व येचुरी ने ट्वीटर पर कहा, डी. राजा और मैं सुबह 9.55 बजे की इंडिगो फ्लाइट से तारिगामी और जम्मू एवं कश्मीर के अपने अन्य नेताओं से मिलने जा रहे हैं।

माकपा नेता ने इस पोस्ट के सात एक तस्वीर डाली, जिसमें उन्होंने अपने नेताओं से मिलने की इजाजत के संबंध में राज्यपाल सत्यपाल मलिक को गुरुवार को एक पत्र लिखा था और इस बाबत अनुमति मांगी थी।

मलिक को लिखे अपने पत्र में येचुरी ने कहा था, जम्मू एवं कश्मीर में माकपा की सक्रिय इकाई है और राज्य की भंग विधानसभा में उनके एक विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी भी हैं।

उन्होंने कहा, राष्ट्रीय पार्टी के महासचिव होने के नाते मैं तारिगामी (जो मुझे प्राप्त सूचना के अनुसार अस्वस्थ हैं) और अन्य पार्टी सदस्यों से मिलना चाहता हूं। मैं नौ अगस्त की सुबह उनसे मिलने श्रीनगर पहुंचूंगा।

येचुरी ने कहा, मुझे उम्मीद है कि मेरी पार्टी के एक नेता के रूप में मेरी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के संबंध में मुझे प्रशासन से कोई परेशानी नहीं होगी।

गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को भी श्रीनगर में आगे जाने नहीं दिया गया था और उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया था।

--आईएएनएस

Created On :   9 Aug 2019 4:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story