आप अपने PPF अकाउंट पर ले सकते हैं सस्ता लोन, जानिए कैंसे?

you can take loan against ppf account follow this instructions
आप अपने PPF अकाउंट पर ले सकते हैं सस्ता लोन, जानिए कैंसे?
आप अपने PPF अकाउंट पर ले सकते हैं सस्ता लोन, जानिए कैंसे?
हाईलाइट
  • अकाउंट के तीन साल पूरे होने पर ही आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आप अपने PPF अकाउंट के जरिए भी आसानी से सस्ता लोन पा सकते हैं।
  • पांचवां साल पूरा होने तक इसे चुकाना अनिवार्य होगा।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमें कोई बिजनेस शुरू करने या किसी अन्य जरूरी काम के लिए लोन की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में हम आसानी से सस्ते लोन पाने के रास्ते तलाशते हैं या किसी मित्र से सलाह लेते हैं। आमतौर पर पर्सनल लोन जैसे कर्जों पर बैंक ज्यादा ब्याज भी वसूलते हैं। मगर आज हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने PPF अकाउंट के जरिए भी आसानी से सस्ता लोन पा सकते हैं।

यदि आप अपने PPF अकाउंट पर लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए पहली शर्त ये है कि आपका ये अकाउंट कम से कम तीन साल पुराना होना चाहिए। अकाउंट के तीन साल पूरे होने पर ही आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। PPF अकाउंट पर लोन लेने का एक फायदा यह भी है कि इससे आपके निवेश पर भी असर नहीं पड़ेगा और मौके की जरूरत भी पूरी हो जाएगी।

पांचवें साल तक चुकाना अनिवार्य
बता दें कि PPF अकाउंट की मेच्योरिटी की समय सीमा 15 साल होती है। 7 साल की अवधि पूरी होने से पहले आप इसमें से राशि नहीं निकाल सकते हैं। मगर तीन साल पूरे होने पर आप लोन जरूर ले सकते हैं। तीन साल पूरे होने पर आप अपने लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं, मगर रहे कि पांचवां साल पूरा होने तक इसे चुकाना अनिवार्य होगा।

 


मात्र इतनी राशि ही लोन के तौर पर ले सकते हैं
PPF अकाउंट पर लोन की लिमिट भी तय रहती है। आप अपने अकाउंट में जमा कुल रकम के 25 फीसदी तक की राशि ही लोन के तौर पर ले सकते हैं। आपको पीएफ पर मिलने वाले ब्याज से करीब 2 फीसदी अधिक इंटरेस्ट चुकाना होगा। आप साल में एक बार ही लोन मिल सकेगा।

ध्यान देने योग्य अन्य जरूरी बातें...
 

  • लोन के लिए जरूरी है कि आपका PPF अकाउंट रेग्युलर हो।
  • आपको लोन लेने से पहले सबस्क्रिप्शन की राशि चुकानी होगी और पेनल्टी भी भरना होगा।
  • लोन सुविधा लेने के लिए प्रतिवर्ष 500 रुपए की न्यूनतम राशि चुकाते रहें।
  • यदि आप 500 रुपए अदा नहीं कर रहे हैं, तो आपको यह सुविधा नहीं मिल सकती।
  • एक समय में PPF के अगेंस्ट आप एक ही लोन ले सकते हैं।
  • दूसरा लोन लेने से पहले आपको पूर्व में चल रहे लोन को क्लोज कराना होगा।

Created On :   21 July 2018 1:13 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story