मोमोज खाने से पहले जान लें ये बातें, इसे खाने के हैं कई नुकसान

You should know many disadvantage of momos before eating.
मोमोज खाने से पहले जान लें ये बातें, इसे खाने के हैं कई नुकसान
मोमोज खाने से पहले जान लें ये बातें, इसे खाने के हैं कई नुकसान

डिजिटल डेस्क। हमारे स्वास्थ्य का केंद्र हमारा पेट होता है, अच्छी सेहत के लिए अच्छे पाचन तंत्र (Digestive System ) का होना आवश्यक ही नहीं अनिवार्य भी है। जो भोजन हमारा शरीर पचा नहीं पाता वह शरीर को फायदा पहुंचाने के बजाए नुकसान पहुंचाता है। पेट की गड़बडियों का असर शरीर के अंगों पर भी पड़ता है, इसमें हमारा हृदय, मस्तिष्क, इम्यून सिस्टम शरीर में हार्मोन्स का स्तर आदि सम्मिलित हैं। आज हम यहां आपको एक ऐसे स्ट्रीट फूड के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहद हानिकारक होता है। स्ट्रीट फूड का चलन लोगों के बीच दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। बच्चों से लेकर बड़े तक स्ट्रीट फूड खाना पंसद करते हैं। स्ट्रीट फूड में अगर बात करें सबसे पसंदीदा फूड की तो वो हैं मोमोज। मोमोज का स्वाद सभी को रास आता हैं। मार्केट में कई प्रकार की वैरायटी के मोमोज मिलते हैं,वेज-नॉनवेज आदि, लेकिन जिस मोमोज को आप बड़े ही चाव से खाते हैं क्या उससे होने वाले शरीरिक नुकसान के बारे में जानते हैं। 

 

Created On :   23 March 2019 10:29 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story