टैक्स चुकाएं वरना उखड़ जाएंगे होर्डिंग

you should pay tax
टैक्स चुकाएं वरना उखड़ जाएंगे होर्डिंग
टैक्स चुकाएं वरना उखड़ जाएंगे होर्डिंग

टीम डिजिटल, जबलपुर.नगर निगम द्वारा मकानों-दुकानों पर लगे कंपनियों के बड़े-बड़े होर्डिंग को लेकर 7 हजार दुकानदारों को दी गई 3 महीने की मोहलत 28 जून को खत्म हो रही है. व्यापारियों के पास अब दो ही विकल्प हैं या तो वे इन होर्डिंग को हटा लें या 4 फीसदी टैक्स चुकाकर सालभर तक उन्हें लगाने की अनुमति ले लें.

नई होर्डिंग नीति के तहत मकान-दुकान का उपयोग भले ही कोई करे, लेकिन टैक्स की राशि मकान मालिक को ही चुकानी पड़ेगी.निगम को नई नीति से डेढ़ करोड़ रुपए का होर्डिंग टैक्स मिलने का अनुमान है.निगम ने 15 संभागों के 7 हजार से ज्यादा दुकानदारों को टैक्स वसूली का नोटिस भी थमा चुका है.

Created On :   18 Jun 2017 2:44 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story