युवक ने एक से रिश्ता तोड़ दूसरी को पहनाई सगाई की अंगूठी, केस दर्ज

young man broke relationship with one and engaged with other
युवक ने एक से रिश्ता तोड़ दूसरी को पहनाई सगाई की अंगूठी, केस दर्ज
युवक ने एक से रिश्ता तोड़ दूसरी को पहनाई सगाई की अंगूठी, केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक दहेजलोभी युवक ने अपनी फरमाईश पूरी न होने पर सगाई तोड़ दी। इस युवक ने दूसरी युवती को सगाई की अंगूठी पहनाई तो मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा। दहेज नहीं मिलने पर युवती के चरित्र पर उंगली उठाते हुए आरोपी युवक ने  गुपचुप किसी और युवती से सगाई कर ली।  सगाई टूटने पर युवती द्वारा दी गई शिकायत पर गणेशपेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी युवक सहित उसके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

परिवार के चार सदस्यों पर केस दर्ज
अरोपियों में व्यापारी आकाश कांताराम वाट, संध्या कांताराम वाट, दोनों घटाटे नगर, मेघा कारेमाेरे और नरेंद्र कारेमोरे, दोनों लक्ष्मी कालोनी निवासी हैं। आकाश की भागीदारी में पाइप बनाने की फैक्ट्री है। 28 मई 2017 को आकाश की शादी गणेशपेठ क्षेत्र की युवती से तय हुई। युवती मध्यम परिवार की है। उसके पिता टेलरिंग का काम करते हैं। युवती ने अभियांत्रिकी की शिक्षा हासिल की है। इस बीच दोनों की सगाई भी हो गई। सगाई होने से युवती और आकाश का घूमना-फिरना भी चालू हो गया। इस बीच आकाश ने युवती से नई फैक्ट्री के लिए अपने पिता से करीब सवा चार लाख रुपए दहेज के रूप में लाने कहा। युवती ने यह बात अपने पिता को बताई। वे इतना दहेज देने की स्थिति में नहीं थे। दोनों परिवार के बीच बातचीत का दौर चल ही रहा था कि, आकाश ने गुपचुप किसी अन्य युवती से सगाई कर ली। जब यह बात पहले सगाई करने वाली युवती और उसके परिजनों को पता चली तब उन्होंने आकाश और उसके परिजनों से सवाल-जवाब किए, तो वे युवती के चरित्र पर ही संदेह जताने लगे। लिहाजा सगाई टूटने का कारण युवती का चरित्र ही बताया जाने लगा। मामला थाने पहुंचा और गणेशपेठ थाने में आकाश सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और दहेज प्रतिबंधक कानून के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 

 

Created On :   17 Jan 2018 8:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story