उड़ीसा से आ रहा था गांजा , महिला तश्कर सहित युवक गिरफ्तार ,दो लाख का माल बरामद

Youth arrested with female smuggler, ganja worth two lakhs recovered
उड़ीसा से आ रहा था गांजा , महिला तश्कर सहित युवक गिरफ्तार ,दो लाख का माल बरामद
उड़ीसा से आ रहा था गांजा , महिला तश्कर सहित युवक गिरफ्तार ,दो लाख का माल बरामद

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि खांडव बेनिया निवासी जिला बलांगीर उडीसा मादक पदार्थ गांजा लिये  हुये अधारताल तालाब के किनारे हनुमान जी के मंदिर के पीछे ग्राहक के इंतजार में खड़ा है ।  सूचना पर काइंम ब्रांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर अधारताल तालाब के किनारे हनुमान मंदिर के पास दबिश दी और आरोपी को माल सहित दबोच लिया गया । पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम खांडव बेनिया निवासी ग्राम टिटलागढ थाना टिटलागढ जिला बेलागीर उडीसा  । एन.डी.पी.एस. प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तलाशी ली तो ट्राली बैग के अंदर  पोलिथिन मे लिपटे पैकेटो मे गांजा रखा मिला जो तौल करने पर 10 किलो 800 ग्राम गांजा होना पाया गया। 

ग्राहक के इंतजार में खड़ी था महिला तश्कर

इसी प्रकार दूसरी सूचना  के मुताबिक श्रीमती चितावनीदास  जिला रायपुर छत्तीसगढ़उम्र लगभग 50 वर्ष जो गांजा बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार में शोभापुर रोड कंचनपुर रेल्वे पुलिया के पास  खडी थी उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये की खड़ी माहिला को पकड़ा जिसने पूछताछ पर अपना नाम श्रीमती चितावनीदास पति चैतूदास ब्राम्हण निवासी तरीयावाला रोड स्वास्थ केन्द्र के पास उरला थाना उरला जिला रायपुर छत्तीसगढ़, स्थायी पता टिटलागढ़ थाना टिटलागढ़ जिला बलागीर (उड़ीसा) बताया, जो तलाशी लेने पर ट्राली बैग के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखे मिली जो तौल करने पर 8 किलो 500 ग्राम गांजा होना पाया गया।

अधिकारियों को  दिए गए थे निर्देश

प्रारंभिक पूछताछ मे पकडे गये उक्त आरोपियो द्वारा गांजा उड़ीसा से लाना बताया जा रहा है। दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 19 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त करते हुये दोने आरोपियें के विरूद्ध थाना अधारताल में प्रथक-प्रथक 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त आरोपियो की पतासाजी कर उनके विरूध्द प्रभावी कार्यवाही एवं प्रतिदिन शाम के समय स्थन बदल बदल कर चैकिंग प्वाइंट लगाकर संदिग्धो की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है । आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर  राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम  शिवेश सिह बघेल, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा. श्री रायसिंह नरवरिया, अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॅा. संजीव उइके के मार्ग निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षको के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियो के द्वारा कार्यवाही करायी जा रही है ।  

Created On :   23 Aug 2019 12:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story