youth olympic 2018: तीरंदाजी में आकाश ने देश के लिए जीता पहला सिल्वर

youth olympic 2018: तीरंदाजी में आकाश ने देश के लिए जीता पहला सिल्वर
हाईलाइट
  • आकाश फाइनल में अमेरिका के ट्रेनटॉन कोल्स से 6-0 से हार गए और गोल्ड जीतने से चूके
  • भारत ने ओलिंपिक खेलों में पहली बार तीरंदाजी में सिल्वर मेडल जीता है

डिजिटल डेस्क, ब्यूनस आयर्स। भारत के युवा निशानेबाज आकाश मलिक ने यूथ ओलिंपिक गेम्स की तीरंदाजी स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। आकाश फाइनल में अमेरिका के ट्रेनटॉन कोल्स से 6-0 से हार गए और गोल्ड जीतने से चूके। भारत ने ओलिंपिक खेलों में पहली बार तीरंदाजी में सिल्वर मेडल जीता है। इससे पहले सीनियर या जूनियर किसी भी ओलिंपिक में भारत ने तीरंदाजी में सिल्वर मेडल नहीं जीता था। ओलिंपिक में तीरंदाजी में भारत का यह दूसरा मेडल है। इससे पहले 2014 नानजिंग यूथ ओलिंपिक गेम्स में अतुल वर्मा ने तीरंदाजी में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था।  

 

 

Created On :   18 Oct 2018 3:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story