स्मार्टफोन के कैमरा ऐप से आप कर सकेंगे YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग

YouTube Live Streams Will Soon Be Possible From Phones Camera.
स्मार्टफोन के कैमरा ऐप से आप कर सकेंगे YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग
स्मार्टफोन के कैमरा ऐप से आप कर सकेंगे YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। YouTube जल्द स्मार्टफोन यूज़र के लिए नया Live Streams फीचर लेकर आ रही है। यह फीचर स्मार्टफोन के कैमरे की जुगलबंदी में काम करेगा। आने वाले कुछ महीनों में YouTube, डेडिकेटेड लाइव स्ट्रीम फीचर असूस, एलजी, मोटोरोला, नोकिया और सैमसंग के चुनिंदा हैंडसेट में दे देगी। बाद में सालभर के भीतर यह फीचर अन्य स्मार्टफोन में भी दस्तक दे देगा। फिलहाल एंड्रॉयड ऐप के सहारे यूट्यूब मोबाइल लाइव डीप लिंक उपलब्ध है, जो थर्ड पार्टी डिवेलपर के ज़रिए लाइव स्ट्रीम फीचर की सुविधा देता है। नई घोषणा यूट्यूब के क्रिएटर और व्यूअर के लाए गए नए फीचरों के ठीक बाद की गई है।

 

स्मार्टफोन के कैमरा ऐप से आप कर सकेंगे YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग



फीचर आ जाने के बाद डायरेक्ट कैमरे की मदद से YouTube पर वीडियो बनाकर पोस्ट करने वालों के लिए लाइव स्ट्रीम बेहद आसान हो जाएगी। इस फीचर के आ जाने के बाद फेसबुक लाइव और ट्विटर के पेरीस्कोप को कड़ी टक्कर मिल सकती है। लाइवस्ट्रीम वीडियो के लिए वर्तमान में इन्हें अच्छी-खासी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है।बता दें कि सोनी ने भी साल 2014 में लाइव स्ट्रीम फीचर से लैस एक्सपीरिया ज़ेड3 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसी तरह सैमसंग ने भी ब्रॉडकास्ट फीचर को साल 2015 में गैलेक्सी नोट 5 में दिया था।

youtube

 

यूट्यूब - स्क्रीनशॉट
 

इसी के साथ ही YouTube भी लाइव स्ट्रीमिंग के अनुभव को विस्तार देने के लिए लाइव डीप लिंक का दायरा बढ़ा रही है। इसकी मदद से एंड्रॉयड ऐप की मदद से ही यूट्यूब लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। सिर्फ एक टैप के साथ इसके ज़रिए लाइव स्ट्रीमिंग संभव है। इसका अनुभव एंड्रॉयड मार्शमैलो व उससे ऊपर के वर्ज़न में लिया जा सकता है।

मोबाइल यूज़र के साथ-साथ YouTube डेस्कटॉप यूज़र के लिए भी लाइव स्ट्रीमिंग सहज बनाने की ओर बढ़ रही है। यूट्यूब ने इन यूज़र के लिए youtube.com/webcam वेबपेज भी बनाया है, जहां स्ट्रीमिंग एक क्लिक से शुरू हो जाएगी। साथ ही दायीं ओर गो लाइव बटन भी दी गई है, जहां से बिना हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर जोड़े इसका फायदा उठाया जा सकता है। ज्ञात हो, लाइव स्ट्रीम फीचर को आगे ले जाने के लिए यूट्यूब ने पिछले महीने ऑटोमैटिक कैप्शन, लाइव चैट रिप्ले और लोकेशन टैग के फीचर जोड़े थे।

 

Created On :   22 March 2018 6:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story