10 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ZTE Nubia Red Magic 2, जानें खासियत

ZTE Nubia Red Magic 2 launch with 10 GB of  Ram, learn speciality
10 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ZTE Nubia Red Magic 2, जानें खासियत
10 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ZTE Nubia Red Magic 2, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE की सब-ब्रांड Nubia ने अपना Red Magic 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में लिक्विड और एयर कूलिंग टेक्नॉलजी दी गई है। ऐसे में यह फोन हीट नहीं करेगा, गेमिंग के दीवानों के लिए यह खास है। आमतौर पर देखने में आता है कि आपका फोन गेम खेलते हुए अधिक गर्म हो जाता है। वहीं स्पीड पर काफी फर्क पड़ता है, लेकिन इस फोन के बार में कंपनी ने CPU परफॉर्मेंस 70 प्रतिशत बढ़ने और हीटिंग 13.2 प्रतिशत तक कम होने का दावा कियाा है। 

बात करें कीमत की तो इस स्मार्टफोन को 3,888 चीनी युआन (लगभग 40,700 रुपए) में पेश किया गया है। Nubia Red Magic 2,  JD.com पर क्राउडफंडिंग के लिए उपलब्ध है। क्राउडफंडिंग कैंपेन 6 नवंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर तक चलेगा। नए नूबिया रेड मैजिक में यूजर्स को 4डी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इस स्मार्टफोन में रियल-टाइम रिकग्निशन फीचर भी दिया गया है। 

Nubia Red Magic 2 गेमिंग स्मार्टफोन में 10 GB रैम दी गई है वहीं इसमें 256 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह हैंडसेट Android 9 pie पर काम करता है, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले इसी साल रेड मैजिक को लॉन्च किया गया था, जो जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। नया स्मार्टफोन इसी का अपग्रेडेड वर्जन है। 
 
ZTE nubia Red Magic Specification
इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुलएचडी LTPS TFT डिस्प्ले दी गई है। जो कि 1080 x 2160 पिक्सल का रेज्युलेशन देती है। इसकी स्क्रीन को Dinorex T2X-1 scratch/shock resistant ग्लास की सुरक्षा दी गई है। 

कैमरा
इस फोन में 24 MP का रियर कैमरा दिया गया है जो कि ISOCELL इमेज सेंसर से लैस हैं। वहीं सेल्फी के लिए BSI सेंसर वाला 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रैम/ रोम
इस फोन में दो आॅपशन मिलेंगे, इनमें से एक में 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज क्षमता दी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 GB रैम और 128 GB वेरिएंट आॅपशन है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट- ऑफ- बॉक्स पर आधारित है। यह फोन ओएस पर काम करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी
इस फोन में 4G VoLTE, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/AGPS,USB- टाइप-सी, 3.5 MM आॅडियो जैक दिया गया है। इसकेे अलावा इसमें एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और मैगनेटोमीटर सेंसर दिया गया है।

बैटरी
इस फोन में नियो पावर 3.0 तकनीक वाली 3800 mAh की बैटरी दी गई है।  


 


 

 

Created On :   11 Nov 2018 6:21 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story