डालियाह ने 400 मीटर हर्डल रेस का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, 52.20 सेकंड में पूरी की रेस
- डालियाह ने विमेंस 400 मीटर हर्डल रेस कैटेगरी में 52.20 सेकेंड के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
- यूलिया पेचोनकीना ने 2003 में 52.34 सेकेंड के साथ रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था
डिजिटल डेस्क, डेस मोइनेस (इवोवा)। अमेरिका की स्प्रिंटर डालियाह मोहम्मद ने रविवार को यूएस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। डालियाह ने विमेंस 400 मीटर हर्डल रेस कैटेगरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने चैंपियनशिप के आखिरी दिन विमेंस 400 मीटर हर्डल रेस में 52.20 सेकेंड के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले विमेंस 400 मीटर हर्डल रेस कैटेगरी में यूलिया पेचोनकीना ने 2003 में यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। डालियाह ने यूलिया का रिकॉर्ड 0.14 सेकेंड के अंतर से तोड़ा है।
.@DalilahMuhammad breaks 16-year-old women’s 400m hurdles world record as Team USATF athletes shine on final day of #ToyotaUSATFOutdoors
— USATF (@usatf) 29 July 2019
: https://t.co/q80n4zP4pM pic.twitter.com/HkFayxurjg
रियो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट डालियाह ने चौथे लेन से शुरुआत करते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया है। उनके साथ 2015 वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट शेमियर लिटिल और वर्ल्ड यू-20 रिकार्ड होल्डर सिडनी मैक्लॉलिन और एश्ले स्पेंसर भी रेस में शामिल थीं। मैक्लॉलिन ने 52.88 सेकेंड में रेस पूरी की और दूसरे नंबर पर रहीं। स्पेंसर ने 53.11 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
Created On :   29 July 2019 1:21 PM IST