मीराबाई ने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर जीता स्वर्ण

Meerabai won gold by breaking her own national record
मीराबाई ने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर जीता स्वर्ण
मीराबाई ने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर जीता स्वर्ण
हाईलाइट
  • मीराबाई ने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर जीता स्वर्ण

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारतीय महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने मंगलवार को यहां जारी राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। मीराबाई ने 49 किलोग्राम वर्ग में 203 किलोग्राम भार वर्ग का वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले उन्होंने पिछले साल थाईलैंड में विश्व चैंपियनशिप के दौरान 201 किलाग्राम भार वर्ग का वजन उठाया था।

25 वर्षीय मीराबाई ने स्नैच में 88 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा के साथ कुल 203 किग्रा वजन उठाया। इस प्रयास के साथ ही वह विश्व रैंकिंग में चीन की जियांग हुईहुआ (212 किग्रा) और हाऊ झीहुई (211 किग्रा) तथा कोरिया की री सोंग गुम (209 किग्रा) के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। इससे पहले, युवा ओलंपिक चैंपियन जेरेमी लालरिननुंगा ने क्लीन एवं जर्क में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ सोमवार को पुरुषों के 67 किग्रा वर्ग में खिताब अपने नाम किया।

मिजोरम के जेरेमी ने स्नैच में दो विफल प्रयास के बाद 132 किग्रा वजन उठाया लेकिन क्लीन एवं जर्क में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 167 किग्रा वजन से कुल 299 किग्रा वजन के साथ खिताब जीता। यह प्रयास हालांकि 306 किग्रा के उनके निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कम है जोकि उन्होंने इंटरनेशनल कतर कप के दौरान बनाया था।

 

Created On :   4 Feb 2020 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story