नितेश राणे ने जीएसटी रिफॉर्म को सराहा, बोले- जनता आर्थिक रूप से अधिक सशक्त बनेंगी

मुंबई, 22 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने जीएसटी की नई दरों के लागू होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम भारतवासियों को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाएगा।
नितेश राणे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संबोधन दिया है, वह देशवासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उनके निर्णय से निश्चित ही हमारे घरेलू बाजार को मजबूती मिलेगी और आम नागरिकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। प्रधानमंत्री का यह कदम भारतवासियों को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाएगा तथा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा योगदान देगा। यह निर्णय देश की आर्थिक प्रगति और रोजगार सृजन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इसे समयानुकूल और दूरदर्शी पहल बताया।
एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के क्रिकेटर फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ला हवा में ऐसे लहराया जैसे कोई बंदूक से गोलियां दाग रहा हो। इस पर भाजपा के महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेटर फरहान ने दुबई में बैठकर जो बल्ला दिखाया है, वह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बल्ला दिखाए तो बल्ला किस तरफ जाएगा, उसकी गारंटी मैं नहीं लूंगा। फरहान कभी बल्ला दिखाने लायक नहीं रहेगा।
राणे ने नवरात्रि उत्सव के दौरान मीट बैन को लेकर कहा कि महाराष्ट्र सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर मीट बैन को लेकर क्या निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के समय धार्मिक आस्थाओं का सम्मान होना चाहिए। यदि किसी संस्था या समूह ने इस प्रकार की मांग उठाई है, तो उसका स्वागत होना चाहिए। राणे ने कहा कि हम हिंदू राष्ट्र में रहते हैं जहां 90 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है। इसलिए उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए। यूपी की तरह महाराष्ट्र में भी यह कदम उठाया जाए।
राणे ने नवरात्रि और डांडिया के अवसर पर लव जिहाद को लेकर कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि और डांडिया हिंदू आस्था से जुड़े पावन पर्व हैं, जिनमें मूर्ति पूजा पर विश्वास न रखने वाले लोगों की घुसपैठ सही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग झूठी पहचान बनाकर डांडिया में शामिल होते हैं और लव जिहाद जैसी मानसिकता से हिंदू बहनों को भ्रमित करते हैं। राणे ने कहा कि ऐसे लोगों को प्रवेश नहीं मिलना चाहिए। अगर किसी को हिंदू त्योहार में शामिल होना है, तो उसे हिंदू धर्म स्वीकार करना होगा। उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिम लीग और जिहादी विचारधारा से जुड़ी भाषा अपनाने का भी आरोप लगाया।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   22 Sept 2025 8:26 PM IST