नितेश राणे ने जीएसटी रिफॉर्म को सराहा, बोले- जनता आर्थिक रूप से अधिक सशक्त बनेंगी

नितेश राणे ने जीएसटी रिफॉर्म को सराहा, बोले- जनता आर्थिक रूप से अधिक सशक्त बनेंगी
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने जीएसटी की नई दरों के लागू होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम भारतवासियों को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाएगा।

मुंबई, 22 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने जीएसटी की नई दरों के लागू होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम भारतवासियों को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाएगा।

नितेश राणे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संबोधन दिया है, वह देशवासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उनके निर्णय से निश्चित ही हमारे घरेलू बाजार को मजबूती मिलेगी और आम नागरिकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। प्रधानमंत्री का यह कदम भारतवासियों को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाएगा तथा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा योगदान देगा। यह निर्णय देश की आर्थिक प्रगति और रोजगार सृजन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्‍होंने इसे समयानुकूल और दूरदर्शी पहल बताया।

एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के क्रिकेटर फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ला हवा में ऐसे लहराया जैसे कोई बंदूक से गोलियां दाग रहा हो। इस पर भाजपा के महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेटर फरहान ने दुबई में बैठकर जो बल्ला दिखाया है, वह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बल्ला दिखाए तो बल्ला किस तरफ जाएगा, उसकी गारंटी मैं नहीं लूंगा। फरहान कभी बल्ला दिखाने लायक नहीं रहेगा।

राणे ने नवरात्रि उत्‍सव के दौरान मीट बैन को लेकर कहा कि महाराष्ट्र सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर मीट बैन को लेकर क्या निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के समय धार्मिक आस्थाओं का सम्मान होना चाहिए। यदि किसी संस्था या समूह ने इस प्रकार की मांग उठाई है, तो उसका स्वागत होना चाहिए। राणे ने कहा कि हम हिंदू राष्ट्र में रहते हैं जहां 90 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है। इसलिए उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए। यूपी की तरह महाराष्ट्र में भी यह कदम उठाया जाए।

राणे ने नवरात्रि और डांडिया के अवसर पर लव जिहाद को लेकर कड़ा संदेश दिया। उन्‍होंने कहा कि नवरात्रि और डांडिया हिंदू आस्था से जुड़े पावन पर्व हैं, जिनमें मूर्ति पूजा पर विश्वास न रखने वाले लोगों की घुसपैठ सही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग झूठी पहचान बनाकर डांडिया में शामिल होते हैं और लव जिहाद जैसी मानसिकता से हिंदू बहनों को भ्रमित करते हैं। राणे ने कहा कि ऐसे लोगों को प्रवेश नहीं मिलना चाहिए। अगर किसी को हिंदू त्योहार में शामिल होना है, तो उसे हिंदू धर्म स्वीकार करना होगा। उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिम लीग और जिहादी विचारधारा से जुड़ी भाषा अपनाने का भी आरोप लगाया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Sept 2025 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story