जीएसटी बचत उत्सव अमर कॉलोनी बाजार में दुकानदारों से मिले जेपी नड्डा, बोले- राहत के साथ होगा आर्थिक विकास

नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सोमवार को नई दिल्ली स्थित अमर कॉलोनी बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से जीएसटी बचत उत्सव पर चर्चा की और इससे लोगों को राहत मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीएसटी की नई दरों का लाभ दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को मिलेगा।
नड्डा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि शारदीय नवरात्रों के अवसर पर उन्हें अमर कॉलोनी का दौरा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उन्होंने दुकानदारों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का संदेश भी पहुंचाया।
जेपी नड्डा ने बताया कि जीएसटी कर में की गई कटौती को दुकानदारों ने स्वीकार कर लिया है और इसके लिए उन्होंने उनका धन्यवाद किया। उन्होंने दुकानदारों से अनुरोध किया कि कर में की गई कटौती सुनिश्चित रूप से उपभोक्ताओं तक पहुंचे, साथ ही उनकी दुकानों में स्थानीय उत्पाद भी उपलब्ध होने चाहिए। नड्डा ने जोर देकर कहा कि स्थानीय उत्पादों में भारत के युवाओं की मेहनत और मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि दुकानदारों ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और जीएसटी में कटौती से लाखों उपभोक्ताओं को लाभ हो रहा है। नड्डा ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया मेहनत और ईमानदारी से की जाएगी। उन्होंने नवरात्रि की खरीदारी के मद्देनजर उपभोक्ताओं को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आने वाला समय दशहरा, भाई दूज, धनतेरस, दीपावली और छठमैया का है और इस दौरान जीएसटी कटौती से लाखों लोग सीधे लाभान्वित होंगे।
नड्डा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था निरंतर प्रगति कर रही है और उनका विश्वास है कि यह रफ्तार आगे भी बनी रहेगी। उन्होंने दुकानदारों और उपभोक्ताओं दोनों को आश्वस्त किया कि जीएसटी की नई दरों का लाभ सभी तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अंत में दुकानदारों को स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने की सलाह दी।
इस अवसर पर नड्डा ने यह स्पष्ट किया कि जीएसटी कटौती का उद्देश्य सीधे आम आदमी को लाभ पहुंचाना है और स्थानीय व्यवसायों को प्रोत्साहित करना है। उनका कहना था कि यह कदम न केवल उपभोक्ताओं के लिए राहत देगा, बल्कि देश के आर्थिक विकास और स्थानीय उत्पादकों के उत्थान में भी मददगार होगा।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   22 Sept 2025 8:31 PM IST