जनता की बुनियादी सवालों से केंद्र सरकार का कोई सरोकार नहीं अशोक गहलोत

भीलवाड़ा, 22 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि भाजपा का हिंदू राष्ट्र का नारा अब कमजोर पड़ चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्राफ भी लगातार नीचे आ रहा है। गहलोत ने देश की मौजूदा समस्याओं जैसे बेरोजगारी, महंगाई और भूखमरी पर ध्यान देने की जरूरत बताई और कहा कि देश को प्यार-मोहब्बत की जरूरत है।
उन्होंने भाजपा पर चुनावी बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान हमारे खिलाफ झूठा मुद्दा खड़ा करके चुनाव में धांधली की गई। भाजपा सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांटने का काम कर रही है।
जीएसटी के मुद्दे पर अशोक गहलोत ने कहा कि यूपीए सरकार ने जीएसटी का प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें एक या दो स्लैब की बात थी। लेकिन भाजपा सरकार ने 28 प्रतिशत, 18 प्रतिशत, 12 प्रतिशत जैसे चार स्लैब लागू किए, जिससे व्यापारियों में भय का माहौल बन गया। कोई जेल जा रहा है, कोई धमकी दे रहा है, कोई सौदेबाजी कर रहा है।
गहलोत ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देश में आतंक मचाया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार दे दिया। उन्होंने मांग की कि इलेक्टोरल बॉन्ड से जमा पैसा पीएम रिलीफ फंड में जमा होना चाहिए, क्योंकि इसे लूटा गया है।
जीएसटी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि अब जाकर इसमें बदलाव किए गए हैं।
गौ सेवा के मुद्दे पर अशोक गहलोत ने भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “भाजपा गौ भक्त बनती है, लेकिन गौ सेवा हम करते हैं। नौ महीने से गौशालाओं को भुगतान नहीं हुआ। हमारी सरकार होती तो ये भेदभाव का आरोप लगाते।”
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर तंज कसते हुए गहलोत ने कहा, “मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा नए हैं, इसलिए सोचना पड़ता है। वसुंधरा होती तो उन पर हमले करने में मजा आता।”
गहलोत ने ईवीएम पर भी सवाल उठाए और कहा कि चुनाव आयोग और सरकार की मिलीभगत से वोट चोरी हो रही है। उन्होंने कहा, “ईवीएम में गड़बड़ी का माहौल बना हुआ है। हमारे नेता राहुल गांधी ने तथ्यों के आधार पर इसकी सच्चाई जनता के सामने रखी है।”
गहलोत ने बदले की भावना को भाजपा और आरएसएस की संस्कृति का हिस्सा बताया और कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति में नहीं है।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   22 Sept 2025 9:17 PM IST