मध्य प्रदेश जबलपुर में नवरात्रि पर शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

मध्य प्रदेश  जबलपुर में नवरात्रि पर शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
नवरात्रि के पहले दिन मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार शाम फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिस कंट्रोल रूम से हुई, जिसमें जबलपुर पुलिस के साथ-साथ आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के जवानों ने भी भाग लिया।

जबलपुर, 22 सितंबर (आईएएनएस)। नवरात्रि के पहले दिन मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार शाम फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिस कंट्रोल रूम से हुई, जिसमें जबलपुर पुलिस के साथ-साथ आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के जवानों ने भी भाग लिया।

फ्लैग मार्च शहर के संवेदनशील इलाकों जैसे हनुमानताल, गोहलपुर, लार्डगंज, कोतवाली और चारखंबा से होते हुए गोयल नगर और गोहलपुर क्षेत्र तक निकाला गया। पूरे रास्ते में जवानों और अधिकारियों ने पैदल मार्च करते हुए स्थानीय लोगों से संवाद भी किया और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

फ्लैग मार्च की अगुवाई कर रहे पुलिस अधीक्षक (एसपी) संपत उपाध्याय ने कहा, "आज नवरात्रि का पहला दिन है और जबलपुर में यह पर्व बड़े स्तर पर मनाया जाता है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया है ताकि लोगों में सुरक्षा का भाव बना रहे और कोई भी अप्रिय घटना न हो।"

एसपी ने यह भी जानकारी दी कि शहर में लगभग 250 अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है, जो बाहर से बुलाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि और दशहरा जैसे बड़े त्योहारों को शांतिपूर्वक और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए पूरी योजना तैयार कर ली गई है।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें पुलिस की तैयारियों से अवगत कराया और त्योहार के दौरान सतर्क रहने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। नागरिकों को बताया गया कि अगर कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत 112 या नजदीकी थाने को सूचना दें।

एसपी संपत उपाध्याय ने कहा, "हमारी पूरी कोशिश है कि नवरात्रि और दशहरा का पर्व शांति, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाया जाए। सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है और हर इलाके में पुलिस की गश्त लगातार जारी रहेगी।"

--आईएएनएश

वीकेयू/एससीएच

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Sept 2025 11:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story