बंगाल में बारिश का कहर कांग्रेस का आरोप, 'ममता सरकार इंतजाम करने में रही नाकाम'

पटना, 24 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के कारण हुई कई लोगों की मौत पर अब सियासत शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री को कोलकाता की सड़कों को लेकर पत्र लिखा था, लेकिन उन्होंने कोई इंतजाम नहीं किए।
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत में कहा, "कुछ ही दिन पहले मैंने मुख्यमंत्री को कोलकाता की सड़कों को लेकर खुला पत्र लिखा था। मौसम विभाग ने नवरात्रि के दौरान पूजा अवधि में बारिश की भविष्यवाणी की थी, इसके बावजूद कोई इंतजाम नहीं किए गए और इसका नतीजा यह देखने को मिला कि कई लोगों की भारी बारिश के कारण मौत हो गई।"
उन्होंने आगे कहा, "यह सब अनदेखी का नतीजा है। कोलकाता नगर निगम को ऐसा लगता है कि किसी को इस बारे में कुछ पता नहीं है। मैं पूछता हूं कि जब मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था तो उन्होंने इस संबंध में इंतजाम क्यों नहीं किए? मेरे घर के सामने भी पानी भरा हुआ है, जिसमें कोई भी आदमी डूब सकता है। कोलकाता में हालात खराब हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कह रही हैं कि बिजली विभाग की गलती है। अगर ऐसा है, तो फिर उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? आज लाशें पानी में तैर रही हैं। पूजा के दौरान सबको ध्यान देना चाहिए था।"
पश्चिम बंगाल में बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश से मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। मंगलवार शाम 8:30 बजे तक की रिपोर्ट में कोलकाता में ही आठ मौतें दर्ज की गईं। सभी मौतें बिजली के खुले तारों से संपर्क में आने से हुईं, जहां जलमग्न इलाकों में बिजली के तार पानी में डूबे हुए थे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना के लिए संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली निजी बिजली उत्पादन एवं वितरण कंपनी सीईएससी लिमिटेड को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर कंपनी प्रबंधन ने बुनियादी ढांचे के विकास कार्य की उपेक्षा न की होती, तो ये मौतें टाली जा सकती थीं।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शारदीय नवरात्रि के बीच रात भर हुई तेज बारिश ने शहर को बुरी तरह प्रभावित किया। कोलकाता के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे मेट्रो और रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं।
इसके अलावा, कोलकाता मेट्रो रेलवे ने मंगलवार को भारी बारिश के कारण यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई स्टेशनों के बीच परिचालनों को निलंबित कर दिया था, जबकि ईस्टर्न रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द या री-शिड्यूल किया था।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   24 Sept 2025 1:43 PM IST