अखिलेश यादव ने खुद के लिए राजनीतिक कब्र खोद ली राम कदम

अखिलेश यादव ने खुद के लिए राजनीतिक कब्र खोद ली  राम कदम
भाजपा विधायक राम कदम ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा गया था कि सपा की सरकार बनने के बाद आजम खान के खिलाफ सभी 'झूठे' मामले वापस लिए जाएंगे।

मुंबई, 24 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा विधायक राम कदम ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा गया था कि सपा की सरकार बनने के बाद आजम खान के खिलाफ सभी 'झूठे' मामले वापस लिए जाएंगे।

राम कदम ने अखिलेश के बयान पर सवाल उठाए और कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और पुलिस ने ठोस सबूतों के आधार पर ही उनके (आजम खान) खिलाफ केस दर्ज किया था।

भाजपा विधायक राम कदम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "आजम खान के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों के पुख्ता साक्ष्य हैं और यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस ने ठोस सबूतों के आधार पर ही केस दर्ज किया था, जिसके चलते वे जेल गए। वर्तमान में उन्हें केवल अग्रिम जमानत मिली है। उन्हें अभी निर्दोष साबित नहीं किया गया है। अगर अखिलेश यादव यह बताना चाहते हैं कि उनकी सरकार आने के बाद क्रिमिनल लोगों को छोड़ा जाएगा और उनके मुकदमे वापस लिए जाएंगे, तो उत्तर प्रदेश की जनता अच्छे से सब कुछ जानती है।"

उन्होंने आगे कहा, "योगी सरकार के कार्यकाल में अपराधियों को जेल भेजने का काम किया गया, लेकिन अखिलेश यादव की सरकार आएगी तो ऐसे अपराधी जेल से छूटेंगे, जो कहीं न कहीं लूटने का काम करेंगे। अखिलेश यादव ने खुद की राजनीति की कब्र खोद ली है।"

भाजपा विधायक राम कदम ने महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद दोनों डिप्टी सीएम और कई मंत्रियों के साथ अलग-अलग इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे। किसानों को कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जाएगा। सरकार की ओर से किसानों तक मदद पहुंचाई जा रही है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को भी निकाला जाएगा। हमारी सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है और उन्हें मुआवजा देने का काम किया जाएगा।"

राम कदम ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, "मैंने शाहरुख खान को देखा, वे बहुत भावुक नजर आए। वे एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं, और फिल्म इंडस्ट्री में निभाए किरदारों के लिए उन्हें यह पुरस्कार मिलना लाखों प्रशंसकों के लिए खुशी की बात है। मुझे लगता है कि पीएम मोदी हैं तो मुमकिन है। प्रधानमंत्री कला देखते समय किसी की जाति, धर्म या पंथ नहीं देखते हैं। वे कलाकार की प्रतिभा को देखते हैं। शाहरुख खान को सम्मानित किया गया है, जो गौरव की बात है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story