कार्तिक आर्यन ने समीर विद्वांस को बताया अपना 'डांसिंग पार्टनर', शेयर किया वीडियो

मुंबई, 25 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन बहुत जल्द फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में दिखाई देंगे। इसके निर्देशक समीर विद्वांस हैं। कार्तिक ने उनके जन्मदिन पर एक वीडियो शेयर करते हुए उनको अपना 'डांसिंग पार्टनर' बताया।
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मोनोक्रोम वीडियो शेयर किया है। इसमें वह निर्देशक समीर विद्वांस और अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। यह डांस उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के सेट पर किया है। इसमें तीनों के साथ पूरा क्रू थिरकता दिखाई दे रहा है।
कार्तिक आर्यन ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे डांसिंग पार्टनर समीर विद्वांस को जन्मदिन की शुभकामनाएं, सर, रॉक करते रहिए।"
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' इसी साल 31 दिसंबर को रिलीज होगी। इसकी शूटिंग फिलहाल जारी है। समीर इसके निर्देशक हैं और अनन्या पांडे इसमें मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी। इससे पहले कार्तिक आर्यन फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में समीर के साथ काम कर चुके हैं। यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी।
यही नहीं, यह दूसरी बार है जब कार्तिक आर्यन अनन्या पांडे के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले वह फिल्म 'पति पत्नी और वो' में उनके साथ बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं। इस फिल्म का पार्ट 2 भी बनाया जा रहा है, मगर इस फिल्म में पूरी तरह नई स्टारकास्ट दिखाई देगी। इस बार इसमें आयुष्मान खुराना लीड रोल प्ले करते दिखाई देंगे। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका निभा सकती हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म 'दोस्ताना पार्ट-2' से भी कार्तिक आर्यन की छुट्टी हो गई है। इसमें अब उनकी जगह नेशनल अवॉर्ड विजेता विक्रांत मैसी दिखाई देंगे।
इससे पहले एक पोस्ट में कार्तिक आर्यन ने 22 सितंबर को जीएसटी 2.0 का जश्न मनाया था। कार्तिक आर्यन तब अपनी बहन कृतिका तिवारी के साथ आइसक्रीम का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे थे। इसकी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जीएसटी 2.0 का जश्न तो बनता है मित्रो।"
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   25 Sept 2025 12:37 PM IST