अभिजीत सावंत का गाना ‘प्रेमरंग सनेडो’ मराठी टच के साथ रिलीज, सिंगर ने बताई वजह

मुंबई, 25 सितंबर (आईएएनएस)। मशहूर गायक अभिजीत सावंत का पहला गुजराती गाना 'प्रेमरंग सनेडो' रिलीज हो गया है। इसे खास नवरात्रि के लिए बनाया गया था। यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
गाने के रिलीज होने के बाद अभिजीत सावंत ने आईएएनएस से खास बातचीत की। सिंगर ने बताया कि उन्होंने 'प्रेमरंग सनेडो' को मराठी टच क्यों दिया। गायक ने यह भी कहा कि वह हमेशा से नवरात्रि और रास डांडिया के लिए एक गाना बनाना चाहते थे। इस गाने को अभिजीत ने ही कंपोज किया है।
अभिजीत सावंत ने आईएएनएस से कहा, "हमारी संस्कृति में नवरात्रि और रास डांडिया के लिए पहले से ही कई प्रसिद्ध गाने हैं। मेरी हमेशा से ऐसे ही किसी खास त्योहार के लिए एक गाना बनाने की इच्छा थी। हालांकि, यह मेरा पहला गुजराती गाना है, मैं इसे मराठी टच देना चाहता था ताकि लोग इसमें मराठी वाइब्स महसूस कर सकें। यही मैंने इस ट्रैक के जरिए दर्शकों के सामने पेश करने की कोशिश की है।"
इस गाने में गुजराती और मराठी संस्कृति का संगम है। यह फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस पर खूब रील्स भी बन रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए सिंगर ने कहा, "रिलीज के बाद से 'प्रेमरंग सनेडो' को न केवल मराठी श्रोताओं से बल्कि गुजराती प्रशंसकों से भी अपार प्यार मिला है, और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह इस नवरात्रि खूब ट्रेंड करेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि लोग इस गाने को 'गरबा एंथम' कह रहे हैं। न केवल मराठी, बल्कि गुजराती प्रशंसकों ने भी इसे पसंद किया है और अब यह सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है।"
अभिजीत के बारे में बताएं तो उन्होंने 'इंडियन आइडल' सीजन 1 को जीतकर अपनी गायकी का लोहा मनवाया था। इसके बाद उनका पहला सोलो एल्बम 'आपका अभिजीत सावंत' 2005 में रिलीज हुआ था। इसी साल अभिजीत ने फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में 'मर जावां मिट जावां' गाना भी गाया था। वह एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं। अभिजीत सावंत ने 2009 में फिल्म 'लॉटरी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   25 Sept 2025 1:35 PM IST