मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच को मिला धमकी भरा ईमेल, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच को मिला धमकी भरा ईमेल, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच को एक धमकी भरा ईमेल मिलने से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। रजिस्ट्रार को भेजे गए इस ईमेल के बाद सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया। इसके चलते कोर्ट परिसर को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने चारों ओर से घेर लिया और सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया।

मुंबई, 26 सितंबर (आईएएनएस)। मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच को एक धमकी भरा ईमेल मिलने से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। रजिस्ट्रार को भेजे गए इस ईमेल के बाद सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया। इसके चलते कोर्ट परिसर को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने चारों ओर से घेर लिया और सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया।

धमकी भरे मेल मिलने के बाद कोर्ट स्टाफ और अधिवक्ताओं को तुरंत बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। अचानक हुई इस हलचल के कारण मदुरै–तिरुची राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई और यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई।

बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीम ने पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया। घंटों तक चले तलाशी अभियान के बाद कोर्ट परिसर में कोई विस्फोटक नहीं मिला और ईमेल में दी गई धमकी झूठी निकली।

सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद सभी स्टाफ व अधिवक्ताओं को दोबारा कोर्ट में प्रवेश की अनुमति दी गई। फिलहाल पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है।

इससे पहले, 19 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस और बम स्क्वायड की टीम ने हाईकोर्ट परिसर में तलाशी अभियान चलाया। अदालत परिसर और आसपास के इलाकों में बारीकी से जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ था।

इसी तरह, 12 सितंबर को भी बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जो बाद में जांच में झूठा पाया गया। इस घटना के कारण हाईकोर्ट में सभी पीठों की सुनवाई रोक दी गई थी और सुरक्षा के लिए तत्काल अदालत परिसर को खाली कराया गया था। बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) को मौके पर बुलाया गया, जिसने हाईकोर्ट के अंदर और बाहर गहन तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस धमकी के झूठा पाए जाने के बाद आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Sept 2025 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story