पटना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लाभार्थियों ने दिया पीएम मोदी और सीएम नीतीश का धन्यवाद

पटना  मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लाभार्थियों ने दिया पीएम मोदी और सीएम नीतीश का धन्यवाद
पटना में जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के प्रति 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के लिए तहे दिल से आभार जताया है। योजना की लाभार्थियों ने कहा कि पहले की सरकारों में हमारी उपेक्षा होती थी, लेकिन पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की डंबल इंजन सरकार में हमें आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक खाते में सहायता राशि पहुंचाई जा रही है।

पटना, 26 सितंबर (आईएएनएस)। पटना में जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के प्रति 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के लिए तहे दिल से आभार जताया है। योजना की लाभार्थियों ने कहा कि पहले की सरकारों में हमारी उपेक्षा होती थी, लेकिन पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की डंबल इंजन सरकार में हमें आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक खाते में सहायता राशि पहुंचाई जा रही है।

बता दें कि 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' ने महिलाओं में नई उम्मीद जगाई है। इस योजना के तहत 75 लाख पात्र महिलाओं के बैंक खातों में रोजगार शुरू करने के लिए पहली किस्त के रूप में 10-10 हजार रुपए हस्तांतरित किए गए हैं, जो कुल 7,500 करोड़ रुपये की सहायता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना का शुभारंभ किया और बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प दोहराया।

इस योजना को लेकर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने मीडिया से बातचीत में इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर सराहना की। कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना महिलाओं के लिए दीपावली त्योहार का तोहफा लेकर आई है। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों को अनमोल सौगात दी है। यह योजना प्रत्येक परिवार को समृद्ध बनाएगी। मैं दोनों नेताओं को हृदय से बधाई देता हूं।

उन्होंने दावा किया कि डबल इंजन की सरकार में बिहार की महिलाएं सबसे अधिक संख्या में 'लखपति दीदी' बनकर सामने आएंगी।

भाजपा नेता संजीव चौरसिया ने कहा कि इस योजना से महिलाएं समृद्ध बनेंगी और उनके परिवार की तस्वीर भी बदलेगी। यह बिहार के लिए गर्व का क्षण है। पटना की महिलाओं ने इस योजना को लेकर खुशी जताई और पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया।

फुलवारी की रहने वाली आशा देवी ने कहा कि मेरे खाते में 10 हजार रुपये आए हैं। यह दीपावली का तोहफा है। मैं बहुत खुश हूं।

संगीता ने बताया कि 10 हजार रुपए मेरे खाते में आए हैं। इससे मैं सिलाई का काम शुरू करूंगी। पहले की सरकार इतना नहीं सोचती थीं। हमें बहुत खुशी हो रही है।

रीना कुमारी ने उत्साह से कहा कि यह योजना जीवन में बदलाव लाएगी। पहले हम सब पति पर निर्भर थे। अब आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। अगर बिजनेस सफल रहा तो 2 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता मिलेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Sept 2025 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story