जोधपुर में स्वामिनारायण मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव, महंत स्वामी महाराज ने शिल्पियों का किया सम्मान

जोधपुर में स्वामिनारायण मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव, महंत स्वामी महाराज ने शिल्पियों का किया सम्मान
कालीबेरी सूरसागर स्थित नवनिर्मित भव्य स्वामिनारायण मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव जोधपुर के इतिहास में एक अविस्मरणीय अवसर बन गया। इस अवसर पर गुरु महंत स्वामी महाराज ने अपनी पावन इच्छा व्यक्त की कि वे मंदिर निर्माण में सहयोग देने वाले प्रत्येक शिल्पी का स्वयं पूजन और सम्मान करेंगे।

जोधपुर, 26 सितंबर (आईएएनएस)। कालीबेरी सूरसागर स्थित नवनिर्मित भव्य स्वामिनारायण मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव जोधपुर के इतिहास में एक अविस्मरणीय अवसर बन गया। इस अवसर पर गुरु महंत स्वामी महाराज ने अपनी पावन इच्छा व्यक्त की कि वे मंदिर निर्माण में सहयोग देने वाले प्रत्येक शिल्पी का स्वयं पूजन और सम्मान करेंगे।

इसी क्रम में महंत स्वामी महाराज ने शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे विशेष रूप से आयोजित शिल्पी सम्मान सभा में अपनी करुणामयी उपस्थिति से प्रत्येक कारीगर को आशीर्वाद और सम्मान प्रदान किया। इसके तहत सभी शिल्पियों को एक-एक करके मंच पर आमंत्रित किया गया। सर्वप्रथम माला अर्पण कर बहुमान किया गया। उसके बाद साफा-पगड़ी बांधकर तिलक व पूजन किया गया। सद्गुरु संतों ने वस्त्र ओढ़ाकर और प्रसाद भेंट कर सभी का मुंह मीठा कराया।

यह दृश्य एक राजसी दरबार की भव्यता और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम बन गया।

इसे लेकर कारीगर उदय सिंह ने कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे अविस्मरणीय क्षण है। ऐसा सम्मान हमें कौन दे सकता है? आज हम कृतार्थ हो गए हैं।”

महंत स्वामी महाराज ने आशीर्वाद स्वरूप कहा, “आप छोटे नहीं हैं। मंदिर में किया गया प्रत्येक श्रम पावन है। आपने मंदिर निर्माण में योगदान देकर स्वयं को महान भक्त बना लिया है। आप सभी अक्षरमुक्त और एकांतिक भक्त बनेंगे। अगर हम आपको दंडवत प्रणाम करें तो भी कम है।”

सभा के अंत में महंत स्वामी महाराज ने सभी शिल्पियों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाया। यह क्षण उन सभी के लिए एक जीवन भर का गौरव और आध्यात्मिक उपलब्धि बन गया।

Created On :   26 Sept 2025 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story