सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी असंवैधानिक अजय राय

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी असंवैधानिक  अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लद्दाख के सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को असंवैधानिक करार देते हुए केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की है।

वाराणसी, 26 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लद्दाख के सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को असंवैधानिक करार देते हुए केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की है।

आईएएनएस से बातचीत में अजय राय ने कहा कि लेह में हुई हिंसा युवाओं का स्वाभाविक आक्रोश है। सोनम वांगचुक की कोई गलती नहीं है, उनकी गिरफ्तारी पूर्ण रूप से असंवैधानिक है। वे देश के नागरिक हैं, जो समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मथुरा दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को हमारे प्रदेश के सबसे पवित्र स्थानों में से एक मथुरा में राष्ट्रपति का दौरा था। उन्हें रिसीव करने के लिए न तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और न ही राज्यपाल। यह पहली बार हुआ है जब राष्ट्रपति को रिसीव करने के लिए प्रदेश का मुखिया नहीं गया। राष्ट्रपति, जो दलित वर्ग से आती हैं, का सीधे-सीधे अपमान है।

उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से आग्रह करूंगा कि इस पर संज्ञान लें और कठोर कार्रवाई करें।

बता दें कि अजय राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए यूपी सरकार को घेरते हुए लिखा कि मथुरा की पवित्र धरती पर राष्ट्रपति जी आईं, लेकिन न मुख्यमंत्री पहुंचे और न ही राज्यपाल। ये साफ दिखाता है कि केंद्र सरकार को संवैधानिक पदों और महिला राष्ट्रपति की गरिमा की कोई परवाह नहीं है।

बरेली की घटना पर यूपी कांग्रेस चीफ ने कहा कि अपने धर्म से प्रेम करना और अपने धर्म के ईश्वर के प्रति समर्पित होना कोई अपराध नहीं है। हर धर्म के लोग अपने गुरुओं और भगवान का आदर और प्यार करते हैं, इसमें क्या दिक्कत है? सरकार प्रोपेगेंडा कर रही है और इसे हिंदू-मुस्लिम का रंग देना चाहती है।

राय ने आरोप लगाया कि सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर से ध्यान भटकाने के लिए यह सब कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई अपने धर्म के अनुसार अपने ईष्ट का नाम ले रहा है तो क्या दिक्कत है?

Created On :   26 Sept 2025 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story