सेवा पखवाड़ा अहमदाबाद में भाजपा नेताओं ने किया वृक्षारोपण, महाराष्ट्र में 'नमो युवा रन' मैराथन का आयोजन

सेवा पखवाड़ा  अहमदाबाद में भाजपा नेताओं ने किया वृक्षारोपण, महाराष्ट्र में नमो युवा रन मैराथन का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे 'सेवा पखवाड़े' के तहत शनिवार को देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में सांसद दिनेश मकवाना और अन्य भाजपा नेताओं ने वृक्षारोपण किया, जबकि महाराष्ट्र के मीरा भाईंदर में 'नमो युवा रन' मैराथन का आयोजन हुआ।

नई दिल्ली, 27 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे 'सेवा पखवाड़े' के तहत शनिवार को देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में सांसद दिनेश मकवाना और अन्य भाजपा नेताओं ने वृक्षारोपण किया, जबकि महाराष्ट्र के मीरा भाईंदर में 'नमो युवा रन' मैराथन का आयोजन हुआ।

'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृभक्ति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा के सांसद दिनेश मकवाना ने की। इस मौके पर अहमदाबाद नगर निगम की मेयर प्रतिभाबेन जैन, मणिनगर विधायक अमूल भट्ट, शहर विधायक अमित शाह सहित कई भाजपा नेता और वार्ड प्रभारी उपस्थित थे।

सांसद दिनेश मकवाना ने आईएएनएस से कहा कि देश के प्रधानमंत्री और वैश्विक नेता नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा जारी रहेगा। प्रधानमंत्री जी कहते हैं देश और दुनिया को बचाना है तो पौधे लगाने होंगे। वृक्ष ही इस सृष्टि को बचा सकते हैं। उनका संकल्प है 'एक पेड़ मां के नाम'। इसको सिद्ध करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता 2 अक्टूबर तक 75 हजार पौधे लगाने वाले हैं। सांसद ने कहा कि भविष्य में इसका फायदा मिलेगा।

इसी तरह, महाराष्ट्र के मीरा भाईंदर में सेवा पखवाड़े के तहत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से 'नमो युवा रन' मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य 'नशा मुक्त भारत' का संदेश फैलाना था।

कार्यक्रम में शहर के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भारी संख्या में लोग शामिल हुए और जागरूकता बढ़ाई। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में स्वास्थ्य व नशा मुक्त जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी गई।

भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की इतनी सेवा की है, इसके लिए उनके जन्मदिन पर तोहफे के तौर पर भाजपा ने 'सेवा पखवाड़े' का फैसला लिया। इसी के तहत यहां 'नमो युवा रन' मैराथन का आयोजन किया गया।

Created On :   27 Sept 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story