करूर रैली हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि

चेन्नई, 27 सितंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के करूर में शनिवार को चुनावी रैली में मची भगदड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। बता दें कि इस घटना में अब तक 36 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
पीएम मोदी ने कहा, ''मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए कहा, "तमिलनाडु के करूर में एक रैली में हुए दुखद हादसे से बेहद दुखी हूं। निर्दोष लोगों की जान जाना वाकई दिल दहला देने वाला है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
राज्य के सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि मैं तमिलनाडु का सिर नहीं झुकने दूंगा। करूर से आ रही खबर चिंताजनक है। मैंने पूर्व मंत्री वी सेंथिलबालाजी और जिला कलेक्टर से संपर्क किया है ताकि भीड़ के कारण बेहोश हुए और अस्पताल में भर्ती हुए नागरिकों का तुरंत इलाज किया जा सके।
उन्होंने कहा, "मैंने पास के त्रिची जिले के मंत्री को भी युद्धस्तर पर जरूरी सहायता मुहैया कराने का आदेश दिया है। मैंने वहां के एडीजीपी से भी बात की है कि वे जल्द से जल्द स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाएं। मैं जनता से डॉक्टरों और पुलिस विभाग के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं।"
एके पलानीस्वामी की ओर से इस भगदड़ को लेकर कहा गया कि करूर में आयोजित तमिलगा वेत्री कझगम पार्टी की चुनावी सभा के दौरान भीड़ की अफरा-तफरी में हुई मौत और कई अन्य के बेहोश होने और अस्पताल में इलाज कराने की खबर बेहद चौंकाने वाली और दुखद है।
पलानीस्वामी ने कहा, "मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और दुःख व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। मैं तमिलनाडु सरकार से आग्रह करता हूं कि अस्पताल में भर्ती लोगों के उचित उपचार और मृतकों के परिवारों को उचित मुआवज़ा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाए जाएं।"
बता दें कि करूर की चुनावी रैली में अचानक मची अफरा-तफरी में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। बताया गया कि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि आपातकालीन टीमें और वरिष्ठ राज्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। तमिलनाडु वेत्री कझगम (टीवीके) नेता और अभिनेता विजय द्वारा आयोजित यह रैली वेलुसामीपुरम में शाम लगभग 7:20 बजे शुरू हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बिजली गुल होने से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। विजय का भाषण सुनने के लिए इकट्ठा हुए हजारों लोग भीड़ में फंस गए।
Created On :   27 Sept 2025 10:16 PM IST