तेजस्वी यादव का एनडीए पर हमला, बोले- भाजपा अति पिछड़ा समाज को केवल वोट बैंक समझती है

तेजस्वी यादव का एनडीए पर हमला, बोले- भाजपा अति पिछड़ा समाज को केवल वोट बैंक समझती है
बिहार में जल्‍द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी। इस पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को एनडीए पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि एनडीए अति पिछड़ा समाज को केवल वोट बैंक समझता है, जबकि वास्तव में यह समाज पावर बैंक है।

पटना, 27 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में जल्‍द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी। इस पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को एनडीए पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि एनडीए अति पिछड़ा समाज को केवल वोट बैंक समझता है, जबकि वास्तव में यह समाज पावर बैंक है।

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि एनडीए ने केवल ठगने का काम किया है, जबकि राजद इस वर्ग को आर्थिक न्याय दिलाने और मुख्यधारा में लाने की दिशा में काम कर रही है।

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अति पिछड़ा समाज के लिए क्या योजना देंगे, वह दो दिन पहले हम लोगों ने बताया। इस समाज के लोगों को मुख्‍यधार में लाने के लिए आगे चलकर के समाज को आर्थिक न्याय कैसे दिलाया जाए उस दिशा में हम लोग काम करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लालू प्रसाद यादव पर की गई टिप्पणी पर तेजस्वी ने कहा कि इसका जवाब जनता ही देगी।

उन्होंने एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर तंज कसते हुए कहा, 'खेलेंगे तो नतीजा सबको पता है, इसे रोका नहीं जा सकता। इंडिया फाइनल में पहुंच ही गई है तो बोलने का मतलब नहीं है। इसका जवाब वहीं देंगे जो कहते थे खून और पानी एक साथ नहीं बहेगे। एशिया कप में भारत क्‍यों भाग ले रहा है, इसका बेहतर जवाब वही देंगे जिनके रगों में सिंदूर बह रहा था।'

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे को लेकर राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि सबको अपनी पार्टी का विस्तार करने का हक है। राजद भी अपना विस्तार चाहती है, लेकिन बीजेपी को हराने वाली ताकतों की मदद करने के लिए कई राज्यों में चुनाव नहीं लड़ती।

भाजपा नेतृत्व के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि पूरा केंद्रीय नेतृत्व और आरएसएस बिहार में सक्रिय है, लेकिन 'बिहारी राजनीतिक और सामाजिक रूप से सबसे होशियार होते हैं, सब समझते हैं।'

Created On :   27 Sept 2025 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story