आईटीबीपी की सभी महिला पर्वतारोहण टीम ने माउंट नून पर किया सफल आरोहण, दिल्ली में फ्लैग-इन समारोह आयोजित

आईटीबीपी की सभी महिला पर्वतारोहण टीम ने माउंट नून पर किया सफल आरोहण, दिल्ली में फ्लैग-इन समारोह आयोजित
इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की सभी महिला पर्वतारोहण टीम द्वारा माउंट नून (लद्दाख) पर सफल आरोहण के उपलक्ष्य में शनिवार को आईटीबीपी मुख्यालय में एक भव्य फ्लैग-इन समारोह का आयोजन किया गया।

नई दिल्ली, 27 सितंबर (आईएएनएस)। इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की सभी महिला पर्वतारोहण टीम द्वारा माउंट नून (लद्दाख) पर सफल आरोहण के उपलक्ष्य में शनिवार को आईटीबीपी मुख्यालय में एक भव्य फ्लैग-इन समारोह का आयोजन किया गया।

अपने संबोधन में, आईटीबीपी के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने कहा कि 14 महिला पर्वतारोहियों की टीम, जिनका नेतृत्व असिस्टेंट कमांडेंट सुश्री भनीता ने किया, ने 14 अगस्त 2025 को माउंट नून (लद्दाख, 7,135 मीटर) की चोटी पर सफलतापूर्वक कदम रखा। यह उपलब्धि न केवल आईटीबीपी की पर्वतारोहण उत्कृष्टता के गौरवशाली इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण मिसाल स्थापित करती है।

मुख्य अतिथि गोविंद मोहन ने इन साहसी महिला पर्वतारोहियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया और उनकी अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और अटूट जज्बे की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी हमेशा से पर्वतारोहण के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और गृह मंत्रालय ऐसे अभियान और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर, आईटीबीपी के जनसंपर्क अधिकारी कमलेश कमल ने कहा कि इस अभियान से प्रेरणा लेकर आगे भी और अधिक महिला टीमों को तैयार किया जाएगा, ताकि भारत का नाम विश्व पटल पर ऊंचाइयों तक पहुंच सके।

यह कार्यक्रम न केवल आईटीबीपी के भीतर साहस और साहसिक भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि उच्च ऊंचाई पर पर्वतारोहण के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करता है। इस सफलता से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी और वे भी अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित होंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद मोहन, गृह सचिव, भारत सरकार उपस्थित रहे। इसके अलावा बल के वरिष्ठ अधिकारी, अभियान के नेता और वे बहादुर हिमवीरांगनाएं भी मौजद रहीं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। फ्लैग-इन समारोह का समापन मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापन और अभियान टीम के साथ एक यादगार समूह फोटो के साथ हुआ।

Created On :   27 Sept 2025 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story